पंजाब ने इस सीजन में दो बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल शामिल हैं. मैक्सवेल को पंजाब ने पिछले सीजन में 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. उन्होंने यूएई में हुए 13वें सीजन में कुल 13 मैच खेले और 15.42 की औसत से सिर्फ 108 रन बनाए. वहीं, कॉटरेल को भी पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वे भी पिछले सीजन में असरदार साबित नहीं हुए. उन्होंने 6 मैच में 6 विकेट ही लिए.
पंजाब ने इस सीजन के लिए 16 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जबकि 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. टीम के पास 9 स्लॉट खाली हैं. इसमें 5 विदेशी प्लेयर्स भी शामिल हैं.
पंजाब टीम के रीटेन प्लेयर्स: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल.
पंजाब टीम के रिलीज प्लेयर्स: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, करुण नायर, हार्डस विलॉइन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशम, कृष्णाप्पा गौतम, तजिन्दर सिंह
इन खिलाड़ियों पर पंजाब लगा सकती है दांव
इस सीजन के लिए मैक्सवेल को रिलीज करने के बाद पंजाब टीम मिडिल ऑर्डर में उनका मजबूत विकल्प तलाशेगी और टीम की यह तलाश बांग्लादेशी ऑलराउंडर शकीब उल हसन पूरी कर सकते हैं. इस बार की नीलामी में हसन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. हसन के अलावा केदार जाधव पर भी पंजाब टीम दांव लगा सकती है. केदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं और भारतीय हालात में टीम के काम आ सकते हैं.
IPL 2021 Auctions: नीलामी में इन 6 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है KKR
इसके अलावा टीम की स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए टीम हरभजन सिंह को खरीद सकती है. हरभजन को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले रिलीज किया है. उनकी बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपए ही है. हालांकि, पिछले सीजन में हरभजन नहीं खेले थे. ऐसे में उन्हें मैदान से लंबे वक्त से दूर रहने का खामियाजा उठाना पड़ सकता है. वहीं, इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जेसन रॉय भी पंजाब के साथ नजर आ सकते हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया है.
इस बार की नीलामी में पंजाब के अलावा चार टीमें ऐसी हैं, जिनके पर्स में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं.