IPL Auction 2021: 292 खिलाड़ियों में किसकी होगी चांदी? दो करोड़ के क्लब में शामिल Harbhajan और smith जैसे दिग्गज

IPL Auction 2021: 292 खिलाड़ियों में किसकी होगी चांदी? दो करोड़ के क्लब में शामिल Harbhajan और smith जैसे दिग्गज


चेन्नई: BCCI ने 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज वाले ग्रुप में रखा गया है.

IPL गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है, जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी की लिस्ट में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे ज्यादा 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि हैदराबाद के पास 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास 7 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल हरभजन सिंह और केदार जाधव को रिलीज किया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है. मैक्सवेल और स्मिथ के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को सर्वाधिक बेस प्राइज के वर्ग में शामिल किया गया है.

डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइज के वर्ग में 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव एक करोड़ रुपये के तीसरे वर्ग में हैं. IPL नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी.





Source link