जबलपुर. जबलपुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग ने हत्या की साजिश रची और अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर दी, यह सनसनीखेज हैरान करने वाली वारदात संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर पूरी वारदात का खुलासा करते हुए नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.