BJP विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग की खास बात यह है कि संगठन स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग में सिंधिया समर्थक विधायक और मंत्री पहली बार शामिल होंगे. यह माना जा रहा है कि प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विधायकों को विधानसभा सत्र की रणनीति से अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले समय में निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर भी विधायकों के साथ मंथन होगा. वही सिंधिया समर्थकों के पहली बार शामिल होने को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भी बीजेपी की रीति नीति से बेहतर तरीके से वाकिफ कराया जाएगा.
दिग्गजों का जमावड़ा
उज्जैन में 2 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा. विधायकों के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी इसमें आएंगे. प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे. इसके बाद अलग-अलग सेशन में विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग में विधायकों के साथ साथ है हाल ही में तैयार हुई बीजेपी संगठन की नई टीम के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
पहले पचमढ़ी अब उज्जैन
बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग इससे पहले 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित किया गया था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव हुआ और यह तय किया गया कि प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 14 फरवरी को BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. लेकिन, बाद में इसके स्थान में भी परिवर्तन कर दिया गया और यह तय किया गया कि बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन के बजाय महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की जाएगी. हालांकि इसकी तारीख 12 और 13 फरवरी ही तय की गई विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायकों का यह प्रशिक्षण वर्ग अहम माना जा रहा है.