Vijay Hazare Trophy: Shikhar Dhawan और Unmukt Chand को Delhi टीम में जगह, Pradeep Sangwan करेंगे कप्तानी

Vijay Hazare Trophy: Shikhar Dhawan और Unmukt Chand को Delhi टीम में जगह, Pradeep Sangwan करेंगे कप्तानी


दिल्ली: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) आगामी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) नेशनल वनडे टूर्नामेंट में दिल्ली (Delhi) की अगुवाई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  को भी टीम में रखा गया है. राजकुमार शर्मा को टीम का कोच बनाया गया है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और  उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन इनमें से किसी को कप्तानी का जिम्मा नहीं दिया गया. 20 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले हफ्ते के बाद राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण धवन शायद घरेलू टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: ऋषभ पंत के इस हैरतअंगेज स्टंट को देखकर हैरान रह जाएंगे आप

इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल और 3 मैचों की वनडे सीरीड के लिए धवन के राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद है. आशु दानी की अध्यक्षता वाली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की चयन समिति ने हिम्मत सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया है. टीम में में मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, नीतीश राणा, और जोंटी सिद्धू जैसे नियमित खिलाड़ी हैं.

 

दिल्ली की टीम: प्रदीप सांगवान (कप्तान), शिखर धवन, मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, नितीश राणा, हिम्मत सिंह (उपकप्तान), उन्मुक्त चंद, जोंटी सिद्धू, ललित यादव, सिद्धांत शर्मा, अनुज रावत (विकेटकीपर), लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), हितेन दलाल, कुंवर बिधूड़ी, वैभव कांडपाल, सिमरजीत सिंह, शिवांक वशिष्ठ, शिवम शर्मा, विजन पंचाल, कुलवंत खेज रोलिया, तेजस बरोका. 

 





Source link