Viral Video: लुटेरों का पुलिस को ओपन चैलेंज, पेट्रोल पंप कर्मियों को कट्टा दिखाया, पीटा और ले उड़े 50 हजार– News18 Hindi

Viral Video: लुटेरों का पुलिस को ओपन चैलेंज, पेट्रोल पंप कर्मियों को कट्टा दिखाया, पीटा और ले उड़े 50 हजार– News18 Hindi


राजगढ़.  मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं, कि वह खुलेआम उत्पात मचाते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राजस्थान से कार में सवार होकर आए 5 बदमाश छापीहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित सेठिया पेट्रोल पंप पर कट्टा और दीगर हथियार लहराते दिख रहे हैं. गैंग के लोगों ने कट्टे की नोक पर 50 हजार की नगदी लूटी. और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. गुरूवार देर रात को हुई इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट कराई गई. पुलिस ने 5 में से तीन बदमाशों को धरदबोचा है.

गुरूवार देर रात को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने माचलपुर के पास से 3 बदमाशों को दबोच लिया. कार भी हुई जब्त कर ली. इस बीच 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के कोटा में वारदात कर बदमाश एमपी में घुसे थे और यहां पकड़े गए.

राजगढ़ में ही 16 जनवरी को हुआ था पुलिस पर हमला
बता दें कि जिले में 16 जनवरी को ही शराब माफिया के लोग पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूके. जिले के पचोर, राजगढ़ और  सुठालिया थाना इलाकों की पुलिस जब इनके अड्डों पर दबिश देने गई तो उन पर हमला हो गया था. राजगढ़ जिले की पुलिस पचोर के कंजरपुरा पहुंची तो उस पर शराब माफिया ने पथराव कर दिया था. पुलिस को बचाव में हवाई फायर के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. पुलिस ने यहां 37 लाख रुपए का महुआ लहान नष्ट किया था. इसके अलावा पुलिस ने यहां से 700 लीटर अवैध कच्ची शराब भी जब्त की थी.

कई बदमाशों पर कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 4 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया. इनके अलावा 20 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और बलवा का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सुठालिया थाना के अड्डे पर दबिश देकर 10 लाख की महुआ लहान नष्ट की,  राजगढ़ थाना के नानोरी गांव में भी कंजर डेरों से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई.





Source link