- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Healthworkers In Ujjain Can Get Second Dose Of Kovid 19 Vaccine From February 20, 72 Days After First Dose
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में पहला डोज लगवा चुके हेल्थवर्कर्स को दूसरा डोज 20 फरवरी से लगेगा
- दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाए जा रहे हैं टीके, दोनों चरणों में अब तक 17139 को लगा टीका
उज्जैन में हेल्थवर्कर्स को कोविड-19 वैक्सिनेशन का पहला डोज 16 जनवरी को लगाया गया था। पहले दिन 337 हेल्थवर्कर्स को कोविशील्ड के टीके लगाए गए थे। इन्हें आज यानि 13 फरवरी को टीके का दूसरा डोज लगाया जाना था। लेकिन फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण चलने के कारण इन्हें दूसरा डोज नहीं लगाया जा सका। दूसरा डोज अब 20 फरवरी से लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ केसी परमार ने बताया कि दूसरे डोज को 28 से 72 दिनों के बीच लगाया जा सकता है। इसलिए अभी देर नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि दूसरे डोज के लिए भी पहले की तरह ही बेनिफिशरीज के पास एसएमएस आएंगे। पहले चरण में 12411 हेल्थ वर्कर्स में से 7674 ने टीके लगवाए थे। दूसरा चरण 8 फरवरी को शुरू हुआ। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स टीके लगाए जा रहे हैं। उज्जैन में करीब 11 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। दोनों चरणों में अब तक 17139 लोगों को टीके लग चुके हैं।