प्रोफाइल की जांच
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हैदर खान नाम के जिस शख्स ने सोशल मीडिया में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी भरा पोस्ट लिखा है वह प्रोफाइल क्या वाकई में सही है या फेक. हालांकि यह मामला सामने आते ही अब इसे लेकर साइबर सेल में शिकायत की तैयारी है. फिर उसके बाद प्रोफाइल की जांच की जाएगी. अगर प्रोफाइल में हैदर खान नाम का शख्स सही पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: फिसलकर गिरने से चोटिल हुए BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती
क्यों टारगेट पर रामेश्वर शर्मा ?
ऐसा पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली हो. इससे पहले भी जब उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की ओर से भोपाल में फ्रांस की घटना को लेकर प्रदर्शन किये जाने पर बयान दिया था तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. रामेश्वर के बयान पर कट्टर पंथियों ने सोशल मीडिया में लिखा था कि जो हाल विहिप नेता कमलेश तिवारी का हुआ वही हाल तेरा होगा. धमकी भरे कॉमेंट करने वाले कुछ प्रोफाइल पाकिस्तान से भी सामने आए थे. इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई थी.