Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- विभिन्न योजनाओं में लोगों से 25 करोड़ जमा कराए
राजधानी में चिटफंड कंपनी सनप्लांट ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा हितग्राहियों से जमा कराई गई राशि की मैच्योरिटी राशि नहीं देने के मामले में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कंपनीज की ईंटखेड़ी स्थित निपानिया सूखा में 15 एकड़ जमीन को कुर्क कर दिया है। साथ ही इस कंपनी के एसबीआई के कटिहार (बिहार), कोलकाता के खातों को फ्रीज कर दिया है।
कंपनी की देश भर की 30 संपत्तियों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। ये फैसला शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कलेक्टर द्वारा लिया गया है। इस कंपनीज के डायरेक्टर अवधेश कुमार, गिरजाशंकर कुमार, संत कुमार हैं जिन्होंने करीब 25 करोड़ से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं में जमा कराई।
इतनी कंपनियों के नाम पर निवेश कराए
लोगों से रुपया लेने के लिए सनप्लांट ग्रुप ऑफ कंपनीज में कई कंपनियों की भागीदारी बताई गई। जिसमें सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट एग्रो, (ट्री मेंटीनेंस), सन प्लांट एग्रो प्रोडक्ट, सन प्लांट एग्रो फोरीजन,सन प्लांट बिजनेस, सन प्लांट कंस्ट्रक्शन कंपनी, सन प्लांट इंफ्राटेक, सन प्लांट वायो एनर्जी शामिल है।