Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो- माधवगंज थाना ने दोनों बाइक सवार बदमाशों पर दर्ज की है FIR
- माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा-गुढ़ी का नाका की घटना
- पुलिस ने की एफआईआर, आरोपी फरार
होटल पर चाय को लेकर हुआ विवाद बाइक सवार दो युवकों की टशन में घर तक पहुंच गया। बाइक सवारों ने एक युवक के घर पहुंचकर हवा में कट्टे लहराए और फायरिंग कर दी। घटना गुढ़ा गुढ़ी का नाका की है। इस तरह गोलीबारी से परिवार दहशत में है। पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
शहर के गुढ़ा गुढ़ी का नाका निवासी 20 वर्षीय तुषार उर्फ कैंडी तिवारी पुत्र ओमप्रकाश छात्र है। वह बीकॉम कर रहा है। शुक्रवार शाम को वह घर के पास ही एक होटल पर चाय पीने गया था। यहां थाटीपुर गांव निवासी विनय कमरिया, मुरार निवासी बल्लू पंडित भी चाय पीने आए थे। यहां पहले चाय देने को लेकर इनका तुषार से झगड़ा हो गया। उस समय तो आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव कर दिया। लगा कि मामला शांत हो गया, लेकिन असल में यह मामला शांत नहीं हुआ था। विनय और बल्लू ने मन ही मन तुषार को सबक सिखाने की ठान ली। पहले उन्होंने उसका पीछा कर घर देखा। इसके बाद शुक्रवार रात को बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे हाथ में लहराते हुए एक के बाद एक दो गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, लेकिन बदमाशों के हाथ में कट्टे देख कोई कुछ नहीं कर पाया। बदमाश तुषार को मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल माधौगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद बाइक सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।