तिब्बत की आजादी को मिला बड़ा समर्थन, विवियन रिचर्ड्स ने कहा- Happy Independence Day Tibet– News18 Hindi

तिब्बत की आजादी को मिला बड़ा समर्थन, विवियन रिचर्ड्स ने कहा- Happy Independence Day Tibet– News18 Hindi


नई दिल्ली. विवियन रिचर्ड्स. क्रिकेट की दुनिया का यह ऐसा नाम है, जो अपने बल्ले से विस्फोट करने के लिए जाना जाता है. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को संन्यास लिए तकरीबन 30 साल हो रहे हैं. आज भी जब ऐसे खिलाड़ी की बात होती है जिसके विस्फोटक बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा किया जा सकता है, तो सबसे पहले रिचर्ड्स (Vivian Richards) ही याद आते हैं. ‘विव’ के नाम से मशहूर 13 फरवरी को एक ऐसा धमाका किया, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही हो. उन्होंने तिब्बत (Tibet) को आजादी की शुभकामनाएं दी, जो आज भी चीन के कब्जे में है.

विवियन रिचर्ड्स ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, तिब्बत. अभी बहुत आगे जाना है.’ उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ फ्रीडमफॉरतिब्बत (FreedomForTibet) टैग किया है. रिचर्ड्स के इस ट्वीट को चार घंटे के भीतर ही करीब 12 हजार यूजर रीट्वीट कर चुके थे. इस दौरान तकरीबन 45 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया.

.

विवियन रिचर्ड्स के इस ट्वीट पर टीवी कलाकार और एफटीटीआई के प्रमुख रह चुके गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि ‘तिब्बत आजादी चाहता है.’

यह भी पढ़ें: IND vs END: जो रूट की टीम इंडिया को चेतावनी- हम टॉस हारकर भी जीतना जानते हैं

बता दें कि तिब्बत अभी चीन का हिस्सा है. तिब्बतियों का बड़ा वर्ग चीन से आजादी चाहता है और समय-समय पर इसके लिए प्रदर्शन करता है. यह वर्ग 13 फरवरी को तिब्बत का स्वतंत्रता दिवस मनाता है. भारत और खासकर धर्मशाला में बड़ी संख्या में तिब्बती हैं और वे अक्सर चीन के दमनकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे हैं.





Source link