विवियन रिचर्ड्स ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, तिब्बत. अभी बहुत आगे जाना है.’ उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ फ्रीडमफॉरतिब्बत (FreedomForTibet) टैग किया है. रिचर्ड्स के इस ट्वीट को चार घंटे के भीतर ही करीब 12 हजार यूजर रीट्वीट कर चुके थे. इस दौरान तकरीबन 45 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया.
.
विवियन रिचर्ड्स के इस ट्वीट पर टीवी कलाकार और एफटीटीआई के प्रमुख रह चुके गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि ‘तिब्बत आजादी चाहता है.’
यह भी पढ़ें: IND vs END: जो रूट की टीम इंडिया को चेतावनी- हम टॉस हारकर भी जीतना जानते हैं
बता दें कि तिब्बत अभी चीन का हिस्सा है. तिब्बतियों का बड़ा वर्ग चीन से आजादी चाहता है और समय-समय पर इसके लिए प्रदर्शन करता है. यह वर्ग 13 फरवरी को तिब्बत का स्वतंत्रता दिवस मनाता है. भारत और खासकर धर्मशाला में बड़ी संख्या में तिब्बती हैं और वे अक्सर चीन के दमनकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे हैं.