तीन भाईयों का कमाल: स्कूल में वसंत पंचमी पर सरस्वती जी की फोटो पर होती थी पूजा और कार्यक्रम, यह देख सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले तीन भाईयों ने तैयार की सरस्वती जी की प्रतिभा, इस बार होगी

तीन भाईयों का कमाल: स्कूल में वसंत पंचमी पर सरस्वती जी की फोटो पर होती थी पूजा और कार्यक्रम, यह देख सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले तीन भाईयों ने तैयार की सरस्वती जी की प्रतिभा, इस बार होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • On The Vasant Panchami In The School, Worship And Programs Were Done On Saraswati Ji’s Picture, Seeing This, Three Brothers Studying In Government School Prepared Saraswati’s Talent, This Time.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहलेलेखक: राजेश गाबा

  • कॉपी लिंक

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावड़िया कलां में तीन भाई मिलकर तैयार कर रहे सरस्वती जी की प्रतिमा

वसंत पंचमी पर भोपाल के एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावड़िया कलां में हर साल सरस्वती जी की फोटो पर पूजा अर्चना और कार्यक्रम होते थे इसे देखते हुए स्कूल के विद्यार्थी और तीन भाई राम श्याम और बलराम ने मिलकर यह निर्णय लिया कि इस बार की बसंत पंचमी की पूजा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष होगी। तीनों भाइयों ने अपनी पढ़ाई के साथ स्कूल कैंपस में सरस्वती जी की प्रतिमा बनानी प्रारंभ की और अब इसे अंतिम रूप दे रहे हैं। दैनिक भास्कर के सीनियर रिपोर्टर राजेश गाबा ने स्कूल कैंपस पहुंच कर तीनों भाइयों से की खास बातचीत।

राम ने बताया कि हम स्कूल में हर साल देवी जी की फोटो के सामने वसंत पंचमी पर पूजा अर्चना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम वहीं होते थे। इससे काफी दिक्कत होती थी। तब हम तीन भाईयों ने सोचा कि इस बार वसंत पंचमी की पूजा और कार्यक्रम सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने होगी। तब हमने स्कूल में अपनी क्लास के बाद फ्री होने पर काम शुरु किया।

इस काम में हमारे सर और प्रिंसीपल मैडम ने सपोर्ट किया। सारा मटेरियल उपलब्ध कराया। अब प्रतिमा अपने अंतिम चरण में है। खुशी है कि हम अपने स्कूल के कुछ काम आ सके।



Source link