Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ईशान
- 16 साल की उम्र से ई-कॉमर्स में काम कर रहे ईशान ने 8 साल पहले शुरू की थी खुद की कंपनी
ई-कॉमर्स कंपनी के क्षेत्र में काम कर रहे शहर के ईशान को फोर्ब्स मैगजीन ने फरवरी माह के अंडर 30 स्पेशल एडिशन में कवर किया है। भारत में इस पत्रिका का प्रकाशन 12 फरवरी को हुआ है। 27 वर्षीय ईशान 16 साल की उम्र से ई-कॉमर्स के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और लगभग आठ साल पहले उन्होंने अपनी खुद की कंपनी ईजी शुरू की है। ईशान की कंपनी एक टेक कॉमर्स कंपनी है, जो रोबोटिक्स में डील करने के अलावा एडवांस्ड प्रोजेक्ट ड्रोन्स और उसके सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी काम करती है।
स्कूलिंग के दौरान हांगकांग की कंपनी के साथ शुरू किया था बिजनेस
ईशान ने 16 साल की उम्र में पहली बार हांगकांग की कंपनी के साथ आउटसोर्स बिजनेस शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क की यूनिवर्सिटी ऑफ रोचस्टर्स सिमोना स्कूल ऑफ बिजनेस से मार्केटिंग एनालिटिक्स में एमएससी का कोर्स किया है।
ईशान ने लॉन्च किया 93 ग्राम का नैनो ड्रोन
ईशान ने एक नैनो ड्रोन लॉन्च किया, जो कॉम्पैक्ट नैनो क्वाडकोप्टर वाला है। इसका वजन 93 ग्राम है। इसमें अल्ट्रा प्रिसाइज फ्लाइट कंट्रोल और रियल टाइम वीडियो ट्रांसमिशन है। 5 एमपी सीएमओएस एफएचडी 1080 पी कैमरा और फ्लाइट मोड यूजर्स को फ्रेम इसे दूसरों से अलग बनाता है।
करते हैं ड्रोन सॉल्यूशंस… ईशान ने एक कंपनी शुरू की और ड्रोन सॉल्यूशंस के क्षेत्र में काम करने लगे। लॉकडाउन के दौरान उनकी कंपनी ने कई सरकारी विभागों और शिक्षण संस्थानों को ड्रोन उपलब्ध कराए हैं। ईशान की कंपनी कई ई-कॉमर्स कमपनियों को ड्रोन सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है।