बुमराह को आराम देने पर दिग्गजों की राय बंटी: मदन लाल और वासन ने कहा अच्छा फैसला, गावसकर ने कहा था-नंबर वन गेंदबाज को आराम नहीं देते

बुमराह को आराम देने पर दिग्गजों की राय बंटी: मदन लाल और वासन ने कहा अच्छा फैसला, गावसकर ने कहा था-नंबर वन गेंदबाज को आराम नहीं देते


  • Hindi News
  • Sports
  • Jasprit Bumrah Rested; Madan Lal And Atul Wassan Interview To Dainik Bhaskar, Speaks On India Vs England 2nd Test

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली23 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा परफॉर्म करने वाले मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। भारतीय खेमे के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटरों की राय बंटी हुई है। भास्कर के साथ इस विषय पर बात करते हुए पूर्व पेसर मदन लाल और अतुल वासन ने बुमराह को आराम दिए जाने को सही कदम बताया। वहीं, पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने इसे गैरजरूरी करार दिया था।

इंग्लैंड भी रोटेशन कर रहा है, बुमराह को आराम देना सही निर्णय
मदन लाल ने कहा, ‘बुमराह को आराम देने का निर्णय सही है। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल भी हो गए थे, जिसकी वजह से आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे। वे लगातार खेल रहे हैं। आराम देने से वे तरोताजा महसूस करेंगे। ऐसा नहीं है कि भारत ही रोटेशन प्रक्रिया को अपना रहा है। इंग्लैंड ने भी ऐसा किया है। इंग्लिश टीम ने अपने फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन को आराम दिया हैं। एंडरसन ने पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। मुझे उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो हम यह मैच बुमराह की गैर मौजूदगी में आसानी से जीत सकते हैं।’

बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हो तो एक गेंदबाज पर बोझ बढ़ाना ठीक नहीं
अतुल वासन ने कहा, ‘जब आपके बेंच स्ट्रेंथ ने खुद को प्रूव कर दिया है तो किसी एक गेंदबाज पर निर्भर रहना या एक गेंदबाज पर बोझ बढ़ाना सही नहीं है। बुमराह सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। इसलिए उनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करना जरूरी है। जरूरी है कि वे हमेशा फिट और तरो-ताजा रहें। रोटेशन प्रक्रिया अपना कर उन्हें आराम देने की पॉलिसी अच्छी पहल है।

युवा खिलाड़ी हर चुनौती के लिए तैयार रहेंगे
अतुल वासन ने कहा कि रोटेशन पॉलिसी से युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिलेगा और वे बड़ी चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इसलिए भविष्य में एक-दो खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी टीम का प्रदर्शन खराब नहीं होगा। वासन ने आगे कहा कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए बेहतर हैं। अश्विन के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी खेल हैं। ऐसे में बुमराह को आराम देना टीम मैनेजमेंट का बेहतर निर्णय है।’

क्या कहा था गावसकर ने
सुनील गावसकर ने बुमराह को आराम देने के फैसले को गैरजरूरी कहा था। गावसकर ने कहा था, ‘आप वर्कलोड के नाम पर अपने नंबर वन गेंदबाज को आराम नहीं देते हैं। जसप्रीत बुमराह नई गेंद के साथ भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन नंबर एक स्पिनर हैं। जब आप महत्वपूर्ण सीरीज का शुरुआती मैच हार चुके हैं तो अपने नंबर वन तेज गेंदबाज को आराम देना सही नहीं है। मैं बुमराह को बाहर रखने के फैसले से थोड़ा आश्चर्य में हूं क्योंकि दूसरे टेस्ट के बाद रिकवरी के लिए 7 दिन का समय है।’



Source link