भाजपा के प्रशिक्षण पर कांग्रेस का तंज-: प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष बोले- मनरेगा का बजट 35 प्रतिशत घट गया। गरीबों को कैसे मिलेगा रोजगार, सरकार प्रशिक्षण प्रशिक्षण खेलने में व्यस्त

भाजपा के प्रशिक्षण पर कांग्रेस का तंज-: प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष बोले- मनरेगा का बजट 35 प्रतिशत घट गया। गरीबों को कैसे मिलेगा रोजगार, सरकार प्रशिक्षण प्रशिक्षण खेलने में व्यस्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • State Congress Media Vice president Said MNREGA Budget Reduced By 35 Percent. How To Get Employment

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर कसा तंज- मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता बोले प्रदेश सरकार को गरीब से कोई लेना देना नहीं

  • प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष बोले सरकार मंत्री परिवारों के साथ पिकनिक मनाने के कार्यक्रम की योजना बना रही है और गरीब मर रहा है ।

मध्य प्रदेश सरकार का उज्जैन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के मनरेगा का बजट 35% तक घटाए जाने को मध्य प्रदेश के साथ अन्याय बताते हुए इसे बेरोजगार मजदूरों पर कुठाराघात बताया है। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 16 लाख मजदूर कोरोना काल में प्रवास से वापस लौटे थे । सरकार उनमें से केवल 90 हजार परिवारों को ही 100 दिन का काम दे पाई है । बाकी मजदूरों के घरों में चूल्हा जला या नहीं जला यह मध्य प्रदेश की सरकार का चिंता का विषय नहीं है । वह तो सत्ता हड़पने के लिए गुर सिखाने का काम करते हुए प्रशिक्षण-प्रशिक्षण खेल रही है।

सत्ता पर कब्जा करने के गुर भाजपा ढूंढ रही

गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने कृषि का बजट घटा दिया है शिक्षा का बजट घटा दिया गया है पानी का बजट घटा दिया गया है तब सरकार इन मौलिक सवालों पर समाधान ढूंढने के बजाय प्रशिक्षण-प्रशिक्षण खेल कर सत्ता पर कब्जा करने के गुर भाजपा ढूंढ रही है । सरकार मंत्री परिवारों के साथ पिकनिक मनाने के कार्यक्रम की योजना बना रही है और गरीब मर रहा है ।

राम जी खुद देख रहे काले कारनामों को

गुप्ता ने कहा कि आज भोपाल में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए छू रही है। कभी भी यह सेंचुरी मना सकती है। लेकिन इससे पैदा होने वाली महंगाई पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। वह तो केवल सत्ता कब्जाने और अमीरों के साथ सांठगांठ करने के कार्यक्रम बनाने में लगी है। गुप्ता ने कहा कि देश की जनता धर्म को मानने वाली है और उसे दिख रहा है कि राम जी इस प्रदेश में होने वाले काले कारनामों को खुद देख रहे हैं महाकाल की नगरी में गरीबों को न्याय देने की बजाय परिवार पिकनिक के ख्वाब पालने वाली सरकार को जनता स्थाई तौर पर पिकनिक पर भेजेगी।



Source link