भास्कर EXPLAINER उभरते खेल ई-स्पोर्ट्स के बारे में जानिए-: 49 साल से खेला जा रहा, रेवेन्यू इस साल 14 हजार करोड़ तक हो सकता है

भास्कर EXPLAINER उभरते खेल ई-स्पोर्ट्स के बारे में जानिए-: 49 साल से खेला जा रहा, रेवेन्यू इस साल 14 हजार करोड़ तक हो सकता है


  • Hindi News
  • Sports
  • E Sports Bhaskar EXPLAINER Having Been Played For 49 Years, The Revenue Could Be Up To 14 Thousand Crores This Year.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना ब्रेक के दौरान दुनिया पूरी तरह रुक गई थी। सभी खेल के इवेंट रद्द या स्थगित हो गए थे। इसके बाद भी ई-स्पोर्ट्स के मुकाबले दुनिया भर में हो रहे थे। अन्य स्पोर्ट्स के उलट इसे लॉकडाउन का फायदा मिला और खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ी। आज हम आपको ई-स्पोर्ट्स के बारे में वो सब कुछ बताएंगे, जो आपको जानना चाहिए-

ई-स्पोर्ट्स क्या है और इसे कहां देख सकते हैं?

ई-स्पोर्ट्स इलेक्ट्रॉनिक और स्पोर्ट्स शब्द को मिलाकर बना है। इसमें अलग-अलग टीम या लीग के खिलाड़ी एक गेम में मुकाबला करते हैं। लोग इवेंट में आकर देखते हैं। टीवी के अलावा ट्विच पर लाइव स्ट्रीमिंग होती है।

ई-स्पोर्ट्स की शुरुआत कब से हुई थी?

ई-स्पोर्ट्स भले ही हमारे लिए नया है। लेकिन यह 1972 से चलन में है, जब होम कॉन्सोल लोकप्रिय हुआ। टीवी पर सबसे पहले 2006 में पहली बार ई-स्पोर्ट्स के टूर्नामेंट का अमेरिका में प्रसारण हुआ था।

ई-स्पोर्ट्स के प्रमुख गेम कौन-कौन से हैं?

कोई भी मल्टीप्लेयर गेम ई-स्पोर्ट्स बन सकता है। अभी सबसे मशहूर गेम डोटा-2 ई-स्पोर्ट्स है। इससे अलावा लीग ऑफ लीजेंड्स, काउंटर स्ट्राइक, फॉर्टनाइट, ओवरवाॅच, स्ट्रीट फाइटर, सुपर स्मैश ब्रदर्स भी ई-स्पोर्ट्स के प्रमुख और मशहूर गेम हैं।

ई-स्पोर्ट्स से खिलाड़ियोंकी कमाई कैसे होती है?

ई-स्पोर्ट्स में कमाई का मुख्य जरिया प्राइज मनी है। गेम के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी एड स्पेस बन जाती है। ब्रॉडकास्टिंग से भी पैसा आता है। इस साल इसका रेवेन्यू करीब 14 हजार 600 करोड़ रु. तक हो सकता है।

ई-स्पोर्ट्स की किसी टीम से कैसे जुड़ सकते हैं?

उस खेल का चयन करना होगा, जो आपको पसंद हो। इसके बाद उसकी प्रैक्टिस करनी होगी। लोकल कम्यूनिटी के साथ खेल सकते हैं। सीक टीम पर आप अपना गेमिंग रिज्यूम डालकर टीम से जुड़ सकते हैं।

ई-स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला गेम कौन सा है?

डोटा-2 ई-स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा गेम है। इसके 3500 से ज्यादा खिलाड़ी हैं और करीब 1300 टूर्नामेंट होते हैं। इसकी प्राइज मनी करीब 1450 करोड़ रुपए है। इसके बाद काउंटर-स्ट्राइक:ग्लोबल ऑफेंसिव और फोर्टनाइट हैं। डेनमार्क के जॉन सेंडस्टेन सबसे ज्यादा कमाई वाले प्रो गेमर हैं। उनकी कमाई 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है।



Source link