Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के कल्चरल फेस्ट सांकेतिका में छात्राओं को संबोधित करते अभिनेता राजीव वर्मा।
- दो दिन चले फेस्ट के अलग-अलग इवेंट की विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट सांकेतिका का समापन हुआ। इस अवसर पर जाने-माने अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि देश को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह गर्ल्स कॉलेज संत हिरदाराम जी की प्रेरणा से बना है और संत जी ने एक अच्छा काम किया कि यहां ईश्वर के मंदिर बनाने की जगह शिक्षा का मंदिर बनाया ताकि लोगों के ज्ञान का प्रकाश फैल सके। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
खास आकर्षण का केंद्र भूतों का डांस रहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोजगार निर्माण के संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह, लेखक अशोक मनवानी, आरजे अनादि, आरजे अर्श, संघमित्रा, शशि राजे और अर्जुन थे। शहीद हेमु कालानी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी और अतिथियों ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी दिए।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के गोपाल गिरधानी, शहीद हेमु कालानी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव एसी साधवानी, कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. डालिमा पारवानी, सचिव जीव सेवा संस्थान मनीष दयारामानी विशेष रुप से मौजूद थे।