भोपाल की गाड़ी, ग्वालियर में हंगामा: सवा दो लाख रुपए की बाइक, नंबर प्लेट पर लिखा था ‘भाग रूपा गुज्जर आया’ वॉटसएप पर शिकायत के बाद पकड़े

भोपाल की गाड़ी, ग्वालियर में हंगामा: सवा दो लाख रुपए की बाइक, नंबर प्लेट पर लिखा था ‘भाग रूपा गुज्जर आया’ वॉटसएप पर शिकायत के बाद पकड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Bike Worth Two And A Half Lakh Rupees, It Was Written On The Number Plate, ‘Bhag Rupa Gujjar Aaya’, Caught After Complaint On WhatsApp

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दौलतगंज चेकिंग प्वाइंट पर बाइक के साथ पकड़े गए दोनों युवक, एक दिन पहले इसकी वॉटसएप ग्रुप पर आई थी शिकायत

  • शुक्रवार शाम आरटीओ के वॉटसएप ग्रुप पर आई थी शिकायत
  • शनिवार शाम ट्रैफिक डीएसपी ने दौलतगंज में पकड़े बाइक सवार

भोपाल की बाइक पर सवार होकर ग्वालियर में हंगामा मचा रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। सवा दो लाख रुपए की बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। नंबर की जगह आगे ‘गुज्जर’, पीछे ‘भाग रूपा गुज्जर आया’ लिखा हुआ था। शुक्रवार शाम बालाबाई का बाजार में इस बाइक सवार के हंगामा करने की सूचना आरटीओ के वॉटसएप ग्रुप पर आई थी। वहां से पुलिस को सूचना मिली। शनिवार शाम इस बाइक को दौलतगंज में पकड़ा गया था। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर कंपू थाना में रखवा दिया गया है।

डीएसपी ट्रैफिक लश्कर सर्कल नरेशबाबू अन्नोटिया ने बताया कि परिवहन विभाग के वॉटसएप हेल्प लाइन नंबर पर शुक्रवार शाम एक शिकायत आई थी। शिकायत करने वाले ने बताया था कि एक होंडा CBZ बाइक पर सवार दो युवक बालाबाई का बाजार में बार-बार हॉर्न बजाकर निकल रहे हैं। बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह आगे ‘गुज्जर’, पीछे ‘भाग रूपा गुज्जर आया’ लिखा हुआ था। इसकी सूचना परिवहन विभाग से पुलिस को दी गई। शनिवार शाम बाइक सवारों को घेरने के लिए लश्कर सर्कल के सभी प्वाइंट पर चेकिंग लगाई गई। यह गाड़ी पुलिस को दौलतगंज में खड़ी दिखी। प्वाइंट से सूबेदार प्रबल यादव ने डीएसपी अन्नोटिया को सूचना दी। पुलिस चुपचाप से बाइक के पास जाकर खड़ी हो गई। जैसे ही दो युवक बाइक पर आकर बैठे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को पकड़कर कंपू ट्रैफिक थाना ले जाया गया है। बाइक सवारों से पूछताछ बड़ी रोचक जानकारी मिली है।

बाइक कहीं की, चल कहीं रही

गाड़ी चलाने वाले की पहचान धर्मेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी कमाठीपुरा के रूप में हुई है। दूसरा युवक उसका भाई है, जबकि बाइक की कीमत सवा दो लाख रुपए है। पर यह भोपाल के किसी नसीर उद्दीन के नाम पर रजिस्टर्ड है। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर MP37ML3306 है। मतलब बाइक नसीर उद्दीन की, चला रहे धर्मेन्द्र किरार और रजिस्ट्रेशन पर बदनाम हो रहे गुज्जर। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने में रखवा दिया है।



Source link