युवती ने मंगेतर के खिलाफ की शिकायत: दहेज में मांगी बाइक और प्लॉट इनकार करने पर तोड़ी सगाई

युवती ने मंगेतर के खिलाफ की शिकायत: दहेज में मांगी बाइक और प्लॉट इनकार करने पर तोड़ी सगाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक युवती ने अपने मंगेतर के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसके होने वाले ससुराल के लोगों ने उससे दहेज में बाइक और एक प्लाट मांगा। हैसियत न होने पर उसके माता-पिता ने दहेज में मांगी गई दोनों बातों को मानने से इंकार कर दिया। साथ ही मंगेतर ने बदनाम करने की धमकी देते हुए सगाई तोड़ दी युवती के आवेदन पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।

नारियलखेड़ा निवासी 23 वर्षीय फरियादी ने बताया कि उसकी सगाई सिरोंज में रहने वाले दिलशाद से हुई थी। दोनों की अप्रैल माह में शादी होना थी। आरोपी और उसके परिजनों ने उसके परिजनों से दहेज में बाइक और प्लॉट की मांग करने लगा। जब युवती के परिजनों ने दहेज देने की बात से इंकार कर दिया, तो आरोपी ने युवती से सगाई तोड़ते हुए शादी करने से भी इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों परिवार के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। आयोग की अनुभागीय अधिकारी नंदिता मित्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

हर रोज पांच मामले
आयोग में हर दिन अब पांच मामले पहुंच रहे है। आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों के लिए रजिस्टर्ड मामलों की फाइल तैयार की जा रही है। फिलहाल बेंच नहीं लगा रही है लेकिन आने वाले मामलों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है।



Source link