Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- चांदेल के पास छैगांवमाखन परियोजना के 73 गांवों के लिए किया जाएगा पानी का उद्वहन
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में शुक्रवार को नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक ली। सीएम ने छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई परियोजना को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। हकीकत… यह है कि योजना की 200 मीटर मेन पाइप लाइन के निकासी पर रोहनाई के किसान ने आपत्ति ले ली थी। जिसके निराकरण के बाद अब दोबारा काम शुरू हुआ। वहीं सिर्रा रेलवे लाइन के पास रेलवे की स्वीकृति के इंतजार में अटका 33 केवीए बिजली लाइन का काम भी चालू हुआ है। विभागीय अधिकारियों की माने तो तय समय सीमा 31 मई 2021 से पहले ही योजना का काम पूरा हो जाएगा।
इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर से लगभग 64 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र छैगांवमाखन तक पानी पहुंचने के लिए योजना की पाइप लाइन नेशनल हाइवे इंदौर-इच्छापुर को 12 जगह क्रास कर रही है। योजना के तहत गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत से घरों की तरह 73 गांवों 35 हजार 262 हेक्टेयर जमीन तक पानी पहुंचेगा। खरगोन जिले को जाने वाली इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर से छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई योजना के लिए चांदेल से पानी आएगा।
खेती के लिए बारिश ही सहारा, अप्रैल से जून तक पानी की किल्लत
यहां से पानी सिंचाई के लिए छोड़ा जाएगा। शासन के रिकार्ड में 35 सालों से सूखाग्रस्त की क्षेणी वाले छैगांवमाखन क्षेत्र के किसान फसलों उत्पादन के लिए बारिश पर निर्भर रहते हैं। अप्रैल से लेकर जून तक लोगों के साथ ही मवेशियों के पीने का पानी की किल्लत हो जाती है। तीन महीने के दौरान लोग खुद के साथ जानवरों के लिए दूर-दराज खेतों में बने कुआंें से पानी लेने जाते हैं।
31 मई 2021 से पहले पूरी होगी योजना
छैगांवमाखन परियोजना का काम तय समय 31 मई से पहले ही पूरा हो जाएगा। योजना के पंपों की टेस्टिंग हो चुकी है। -आरके यादव, सब-इंजीनियर, एनवीडीए