राम, हनुमान पर बोले नकुल: कमलनाथ के सांसद बेटे ने कहा- पेंच में पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी ने बनाई थी लंका पर चढ़ाई की योजना, भाजपा ने कहा- नकुल का ज्ञान कमजोर

राम, हनुमान पर बोले नकुल: कमलनाथ के सांसद बेटे ने कहा- पेंच में पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी ने बनाई थी लंका पर चढ़ाई की योजना, भाजपा ने कहा- नकुल का ज्ञान कमजोर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP Nakulnath Said Shri Ram Stayed In Pench National Park During Exile, BJP Said Weak Knowledge Of MP

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा2 घंटे पहले

छिंदवाड़ा के चांद क्षेत्र में रामकथा में शामिल होने के लिए सांसद नकुलनाथ पहुंचे थे।

  • पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने सांसद से माफी मांगने के लिए कहा
  • नकुल ने यह भी कहा कि वनवास के दौरान पेंच नेशनल पार्क में रहे थे भगवान श्रीराम

मध्य प्रदेश की राजनीति में रामायण के नाम पर बवाल मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है, भगवान श्रीराम वनवास के दौरान जिले के पेंच नेशनल पार्क में कुछ साल रहे थे। यही नहीं, नकुल ने यह भी दावा किया कि हनुमान जी ने लंका पर चढ़ाई की योजना जिले में स्थित जाम सांवली मंदिर में मौजूद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बनाई थी। इस पर भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने सांसद को आड़े हाथों लिया। वे बोले कि नकुल का सामान्य ज्ञान कमजोर है। पूर्व मंत्री ने सांसद से माफी मांगने के लिए भी कहा है।

हाल में जिले के चांद क्षेत्र में रामकथा के समापन समारोह में शामिल होने सांसद नकुल नाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले और रामायण का बहुत पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम चित्रकूट के बाद दक्षिण की ओर जाते हुए चांद, चौरई और जमतरा आए थे। यहां पेंच नेशनल पार्क में उन्होंने कुछ साल गुजारे थे।

भाजपा ने की आलोचना

भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने नकुल के बयान पर आलोचना करते हुए उनके ज्ञान पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, कमलनाथ और नकुलनाथ को रामायण के विषय में सामान्य ज्ञान नहीं है। उनका कहना है कि जब किसी विषय में जानकारी नहीं है, तो नहीं बोलना चाहिए। चंद्रभान ने कहा कि राम का अस्तित्व नकारने वाली कांग्रेस वोट के लिए अब भगवान श्री राम के जयकारे कर रही है। इसके लिए नकुल नाथ और कमलनाथ को भी माफी मांगनी चाहिए। उनका आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान भी छिंदवाड़ा जिले को राम वन पथ गमन में नहीं जोड़ा। गोस्वामी तुलसीदास जी और बाल्मीकि जी और छिंदवाड़ा आए संतों ने आज तक इन विषयों का उल्लेख नहीं किया।

वन पथ गमन में शामिल किया था जिला

सांसद नकुलनाथ से जब मीडिया ने इस विषय में बात की, तो नकुलनाथ अपने बयान पर अड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ सरकार ने छिंदवाड़ा के इन हिस्सों को राम वन पथ गमन में भी शामिल किया था।

दावा, हनुमानजी ने जाम सांवली में बनाई थी लंका चढ़ाई की योजना

ये जाम सांवली मंदिर में लेटे हुए हनुमानजी की मूर्ति है, यहां पीपल का पेड़ स्थित है।

सांसद ने ये भी कहा कि हनुमानजी ने जाम सांवली मंदिर में मौजूद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर रावण के खिलाफ युद्ध की रणनीति बनाई थी। बता दें कि मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति मौजूद है। यहीं पास ही पीपल का पेड़ भी है।



Source link