रोहित शर्मा के फैन हुए माइकल वॉन, मांजरेकर बोले- सहवाग स्कूल ऑफ बैटिंग से निकला है ‘हिटमैन’ का शतक– News18 Hindi

रोहित शर्मा के फैन हुए माइकल वॉन, मांजरेकर बोले- सहवाग स्कूल ऑफ बैटिंग से निकला है ‘हिटमैन’ का शतक– News18 Hindi


नई दिल्ली. आखिरकार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला बोला और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (India vs England) के पहले दिन शानदार शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है. रोहित ने चेपॉक की टर्निंग पिच पर जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी उनके मुरीद हो गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की.

माइकल वॉन ने ट्वीट किया इस खिलाड़ी को देखना शानदार है… सभी महान खिलाड़ियों की तरह, वे इसे इतना सरल और आसान दिखाते हैं, जबकि ऐसा है नहीं.

वॉन की तरह ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर भी रोहित की बल्लेबाज से काफी खुश नजर आए. उन्होंने भी ट्वीट किया कि रोहित का यह शतक सहवाग स्कूल ऑफ बैटिंग से निकला है. रोहित ने हालात और कंडीशंस की परवाह किए बगैर अपने अंदाज में बल्लेबाजी की. इसके लिए वे तारीफ के काबिल हैं.

हरभजन सिंह ने भी रोहित की इस पारी की जमकर तारीफ की.

मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग को उतरे। गिल तो हालांकि अपना खाता नहीं खोल पाए लेकिन रोहित ने शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 130 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगाई. रोहित ने सातों सेंचुरी भारत में ही लगाई है. चेन्नई में उनका यह पहला शतक है. रोहित का पिछले 9 मैच में यह चौथा शतक है. उन्होंने पिछला शतक अक्टूबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में लगाया था.





Source link