लंबरदार डेवलपर्स पर कार्रवाई: सरकारी जमीन व नाले पर कॉलोनी बनाकर बेच रहे थे प्लॉट, अतिक्रमण तोड़ा, दर्ज होगी FIR

लंबरदार डेवलपर्स पर कार्रवाई: सरकारी जमीन व नाले पर कॉलोनी बनाकर बेच रहे थे प्लॉट, अतिक्रमण तोड़ा, दर्ज होगी FIR


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Colony Was Selling And Selling Plot On Government Land And Drain, Broke Encroachment, FIR Will Be Lodged

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कॉलोनी का अवैध कब्जा हटाता अतिक्रमण अमला।

  • बिना लाइसेंस के बन रही थी कॉलोनी, सरकारी जमीन से कब्जा हटाया

भू-माफिया मुक्त अभियान के तहत शनिवार को जिला प्रशासन की टीम ने धर्मश्री से अवैध कब्ज हटाया। टीम ने सरकारी जमीन व नाले पर कब्जा कर बन रही अवैध कॉलोनी का अतिक्रमण तोड़ा। दल-बल के साथ जिला प्रशासन की टीम शनिवार दोपहर धर्मश्री स्थित लंबरदार डेवलपर्स की कॉलोनी पहुंचे और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। टीम ने सबसे पहले नाले पर से अतिक्रमण हटाया। इसके बाद कॉलोनी में दबाई गई सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई दोपहर तक चलती रही। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस बल व अधिकारी।

कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस बल व अधिकारी।

भू-माफिया मुक्त मप्र को बनाने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिले को भू-माफिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को लंबरदार डेवलपर्स पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा सरकारी जमीन व नाले पर कॉलोनी बनाकर प्लॉट बेचे जा रहे थे। बिना लाइसेंस लिए व अनुमति के बिना ही कॉलोनी बनाई जा रही थी। जो धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। नगर निगम एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने बताया कि नाले पर किया गया कब्जा हटाया गया है और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान नगर निगम उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, तहसीलदार अजेंद्र नाथ प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक रामवरन प्रजापति, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय सोनी, पटवारी सूरज शर्मा, मोती नगर थाना प्रभारी सतीश सिंह, राजस्व, पुलिस और नगर निगम का अमला मौजूद रहा।



Source link