Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली व्यवस्थाओं के निजीकरण के बाद अब बिजली कंपनी में प्रमुख पदों पर आईएएस को बैठाए जाने का भी विरोध शुरू हो गया है। इसमें बिजली कंपनी या ऊर्जा निगम में प्रमुख पदों से आईएएस को हटाकर उनके स्थान पर योग्य इंजीनियर्स की पोस्टिंग करने का मुद्दा उठने लगा है।
आईएएस अधिकारियों की बजाए बिजली कंपनी के वरिष्ठ इंजीनियर्स को ऊर्जा निगम में सीएमडी या प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त करने की मांग ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने की है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे व महासचिव प्रभात सिंह ने अपने बयान में कहा है कि इंजीनियरिंग विभागों और खासकर ऊर्जा निगम में सर्वोच्च प्रबंधन और प्रमुख सचिव पद पर तत्काल योग्य बिजली कंपनी के इंजीनियर्स को पदस्थ किया जाए। इंजीनियरिंग विभाग व उपक्रमों से आईएएस को हटाया जाए। उनके स्थान पर योग्य अभियंता को तैनात किया जाए।