- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Never Came To The Police For Quarreling Over Trivial Matters, Today We Trust Each Other Completely
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस अधीक्षक कार्याल ग्वालियर में परिवार परामर्श केन्द्र में वापस जोड़े गए जोड़ों को सम्मानित किया गया है
- एसपी ऑफिस परिवार परामर्श केन्द्र ने टूटने से बचाए थे यह रिश्ते
- एसपी ग्वालियर ने बुलाकर करवाया सम्मान
कभी फोन अटेंड न करना, वॉटसएप चैट डिलीट कर देने जैसी मामूली बात पर लड़ते हुए तलाक के लिए परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचे थे, अब वहीं दंपति एक दूसरे पर अटूट विश्वास करने लगे हैं। ऐसे ही आठ जोड़ों का वेलेंटाइन डे से एक दिन पूर्व शनिवार को एसपी ऑफिस में सम्मान किया गया है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी की पहल पर ऐसे परिवार जो कभी बिखरने की कगार पर थे, लेकिन पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र ने उनको फिर से जोड़कर नई राह दिखाई उनका सम्मान किया गया। साथ ही परामर्श केन्द्र की टीम का सम्मान भी किया गया है। जिनके प्रयासों से यह काम हुआ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चलने वाले परिवार परामर्श केन्द्र ने पिछले कुछ समय में कई परिवारों को टूटने से बचाया है। लॉकडाउन के बाद शुरू हुए परिवार परामर्श केन्द्र में 300 के लगभग शिकायतें आईं। इनमें 65 फीसदी मामलों में सुलह करा दी गई है। इसी सिलसिले में पुलिस कप्तान ने वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सम्मान समारोह रखा। इसमें आठ जोड़ों का सम्मान किया गया। यह वह जोड़े थे जो कुछ समय पहले एक दूसरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अलग होने के लिए आए थे। पर पुलिस के समझाने और रिश्ते का महत्व बताने पर एक बार फिर रिश्ते को नई तरह से जीने के लिए तैयार हुए। अब दोनों एक दूसरे पर पहले से ज्यादा विश्वास करते हैं और कभी नहीं झगड़ते हैं।
हमने सिर्फ परिवार की अहमियत समझाई
इस पर एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि हमने यहां आने वाले महिला, पुरुषों को सिर्फ परिवार की अहमियत समझाई। उनको बताया कि पति-पत्नी का रिश्ता मामूली बातों पर बहस कर हमेशा के लिए अलग होने का नहीं है, बल्कि एक दूसरे के सुख, दुख, दर्द को समझकर आगे बढ़ने का है। साथ ही इस सम्मान समारोह से लोगों को परिवार की अहमियत समझ आएगी और अच्छा मैसेज जाएगा।