Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 29 जनवरी की रात में आबकारी के दो निलंबित एसआई व दो आरक्षकों ने कंट्रोल रूम से चुराई थी 172 बॉटल अंग्रेजी शराब
- आबकारी आयुक्त के निर्देश पर 9 फरवरी को मामले में गोरखपुर थाने में चारों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी एफआईआर
आबकारी विभाग के दो एसआई और दो आरक्षकों द्वारा गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से 172 बॉटल अंग्रेजी शराब की चोरी मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने मौके पर पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी की सीडीआर जब्त की। टूटी हुई आलमारी को देखा और इसके बाद इसे सील किया। जब्त शराब का रिकॉर्ड देखा। पुलिस जब्त सीडीआर को फारेंसिंक लैब भिजवाएगी। वहां से रिपोर्ट प्राप्त करेगी कि सीडीआर में किसी तरह का छेड़छाड़ तो नहीं किया गया है।
आबकारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त करती गोरखपुर टीआई सारिका पांडे।
जांच करने कंट्रोल रूम पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार गोरखपुर टीआई ने आबकारी निरीक्षकों के साथ आबकारी कंट्रोल रूम में जांच करने पहुंची थी। इस दौरान कंट्रोल रूम में प्रभारी जीएल मरावी भी मौजूद रहे। टीआई ने जानकारी प्राप्त की कि रात में कंट्रोल रूम में किसकी ड्यूटी थी। आलमारी की चाबी किसके पास रहती है। चोरी हुई शराब किस ब्रांड की थी और उसकी कीमत क्या थी। विवेचना में इन सारे तथ्यों को शामिल किया है।
जांच के बाद होगी गिरफ्तारी
टीआई सारिका पांडे के मुताबिक चारों आबकारी कर्मी प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर विभाग द्वारा निलंबित किए जा चुके हैं। उनके खिलाफ अलग से विभागीय इन्क्वायरी भी हो रह है। जांच के बाद चारों की गिरफ्तारी होगी। अभी चारों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। चाराें से अलग-अलग बयान लिए जाएंगे।

गोरखपुर टीआई सारिका पांडे सीसीटीवी की जांच के लिए सीडीआर की जब्ती कराते हुए।
ये था पूरा मामला
शहर में ऋषि रीजेंसी को एक बार का लाइसेंस जारी है। बावजूद वह चार बार संचालित कर रहा था। आबकारी के उपनिरीक्षक नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा की संलिप्तता भी मिली थी। इस पर दोनों को 27 जनवरी को निलंबित कर दिया गया था। नीरज को रीवा और सुधीर को सागर संभागीय उड़नदस्ते में अटैच किया गया था। बावजूद दोनों ने दो आरक्षकों राकेश बोहरे और जैनेंद्र प्यासी के साथ मिलकर 29 जनवरी की रात में आबकारी कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां अलमारी में जब्त 04/18 के प्रकरण में जब्त 172 बॉटल शराब चुराई थी।
सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
चारों आबकारी कर्मियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। छह फरवरी को आबकारी आयुक्त ने उक्त दोनों आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया। इसके बाद चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इस मामले में नौ फरवरी को चारों के खिलाफ कंट्रोल रूम अधिकारी जीएल मरावी ने गोरखपुर थाने में 408, 34(2) का प्रकरण दर्ज कराया था।