- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Two Rain Shelters Reached CM; He Did Not Tolerate Inhumanity, But Did Not Meet Those Who Were Driven Out Of The City Like Animals
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीएम ने कंबल उठाकर भी चेक किए कि कोई गड़बड़ तो नहीं।
सीएम शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार रात सुखलिया व झाबुआ टावर के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे। सुखलिया रैन बसेरे में रजिस्टर चेक कर अंदर ठहरे लोगों से सफाई, भोजन आदि के बारे में पूछताछ की। मीडिया से चर्चा में बोले कि किसी के साथ अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि वे अरबिंदो में भर्ती उन लोगों से नहीं मिल पाए, जिन्हें निगमकर्मी आवारा पशुओं की तरह शहर से बाहर छोड़ने पहुंच गए थे।
ताबड़तोड़ लाइट फिटिंग, अलाव जलाकर, रूम फ्रेशनर छिड़का

सुखलिया परिसर में बिजली नहीं होने से ताबड़तोड़ फिटिंग कराना पड़ी।