हाईवे के लुटेरे: 2 लुटेरे हाईवे पर लोगों को रोक रहे थे, पुलिसकर्मी ने पूछा तो वायरलेस सेट दिखा खुद को पुलिसवाला बताया, भागे तो आधा KM दौड़कर खेत से पकड़ा

हाईवे के लुटेरे: 2 लुटेरे हाईवे पर लोगों को रोक रहे थे, पुलिसकर्मी ने पूछा तो वायरलेस सेट दिखा खुद को पुलिसवाला बताया, भागे तो आधा KM दौड़कर खेत से पकड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाईवे पर लूट करने वाले आरोपी रवि और कपिल ने बाइक की नंबर प्लेट पर टेप चिपका दिया था।

राऊ-पीथमपुर फोरलेन पर लूटने के लिए आती-जाती बाइक को रोक रहे दो बदमाशों को सादी वर्दी में तैनात पुलिस के दो जवानों ने पकड़ा तो बदमाश खुद को पुलिसवाला बताने लगे। एक बदमाश ने तो वायरलेस सेट जैसा दिखाई देने वाला मोबाइल भी बताया। आखिर में थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई तो लूट व चोरी की 11 बाइक, चाकू, वायरलेस सेट जैसा मोबाइल जब्त किया। दोनों आरोपियों के साथ चोरी के वाहन खरीदने वाले दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

हाईवे से लूटी गई 11 गाड़ियां पुलिस ने बरामद की।

हाईवे से लूटी गई 11 गाड़ियां पुलिस ने बरामद की।

एसडीओपी विनोद शर्मा व किशनगंज थाना टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया लूट व चोरी के आरोपी रवि पिता किशोर यादव (22) निवासी नावदा पंथ चंदन नगर (इंदौर) व कपिल पिता गंगाराम सोलंकी (20 निवासी श्रीराम तलावली (इंदौर) को गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक औने-पौने दाम पर खरीदने वाले इनके रिश्तेदार मुकेश उर्फ बालमुकंद बागरी (29) निवासी देवराखेड़ी देपालपुर व अंतरसिंह सोलंकी (30) निवासी अचाना (धार) को भी गिरफ्तार किया है। ये सस्ते दाम पर चोरी के वाहन खरीदकर ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे।

पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट दिखाकर बोले हम पुलिसवाले।

पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट दिखाकर बोले हम पुलिसवाले।

आधा किमी पीछा कर, सड़क किनारे गड्ढे में उतरकर बदमाशों को पकड़ा

आरक्षक सुभाष चौहान व रामेश्वर गुर्जर ने बताया हम काफी दिन से सादी वर्दी में राऊ-पीथमपुर रोड के बाइक से चक्कर काट रहे थे। शुक्रवार दोपहर हमें एक बाइक (एमपी 09 वीक्यू 2588) पर सवार दो बदमाश ग्राम भैसलाय के पास गंभीर नदी की पुलिया पर आते-जाते लोगों को रोकते नजर आए। गाड़ी की नंबर पर प्लेट पर उन्होंने काली टेप चिपका रखी थी। हमने उनसे लोगों को रोकने का कारण पूछा तो जवाब देने के बजाय झूमा-झटकी कर गाड़ी से नावदा पंथ की ओर भाग निकले।

हमने आधा किमी पीछा कर बाइक रुकवाई तो उन्होंने बाइक सड़क के नीचे कच्चे रास्ते में उतार दी। वहां गड्ढा होने से वो गिर गए। हम भी बाइक खड़ी कर पहुंचे और उन्हें पकड़ा तो वो खुद को पुलिसवाला बताने लगे। बदमाश कपिल ने हमें वायरलेस सेट जैसा मोबाइल भी दिखाया। हमने आईडी मांगी तो नहीं बता पाए और छुड़ाकर भागने लगे। इस दौरान हम दोनों उनसे गुत्थम-गुत्था हो गए, लेकिन उन्हें भागने नहीं दिया। राह चलते और पास के गांव वाले इकट्ठा हुए और हमने मदद मांगी, लेकिन हमें सादी ड्रेस में देखकर कोई मदद को तैयार नहीं हुआ। आखिर हमने गांव के प्रतिष्ठित लोगों के नाम बताकर बताया हम इसी थाने के पुलिसकर्मी हैं तो लोग आगे आए और बदमाशों को पकड़ा। आरक्षक चौहान को हाथों की अंगुलियों व सिर में चोंट भी आई है।

आरक्षक सुभाष चौहान ने साथी आरक्षक रामेश्वर के साथ दोनों को पीछाकर पकड़ा।

आरक्षक सुभाष चौहान ने साथी आरक्षक रामेश्वर के साथ दोनों को पीछाकर पकड़ा।

कोई बाथरूम के लिए रुकता तो ये गाड़ी लेकर भाग जाते
दोनों बदमाशों फोरलेन पर घूमते और जैसे ही कोई व्यक्ति बाइक में चाबी लगी छोड़कर पेशाब करने रुकता तो ये एक बदमाश उतरता और गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकलते। यदि ऐसा मौका नहीं मिलता तो डरा-धमकाकर भी बाइक लूटते और ताला खुली बाइक कहीं दिखती तो चुरा भी लेते। पुलिस ने बताया दोनों आरोपी 8 महीने से इस रोड व क्षेत्र में बाइक लूट व चोरी की वारदात कर रहे थे।

आरक्षक रामेश्वर गुर्जर बोले - हमें सादे ड्रेस में देख कोई मदद को तैयार नहीं हो रहा था।

आरक्षक रामेश्वर गुर्जर बोले – हमें सादे ड्रेस में देख कोई मदद को तैयार नहीं हो रहा था।

डायल 100 का चालक रह चुका है आरोपी कपिल
आरोपी कपिल डायल 100 का चालक भी रह चुका है। इसलिए व पुलिस के तौर-तरीके अपनाकर खुद को पुलिसवाला बताने लगा था। वहीं, रवि कपिल की बुआ का बेटा है। दोनों सिपाहियों को एसपी (पश्चिम) महेशचंद्र जैन ने साहस और जुझारूपन के लिए 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। आरक्षक सुभाष चौहान व रामेश्वर गुर्जर बोले- सादी वर्दी में होने से बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को विश्वास दिलाया तो उन्होंने बदमाशों को पकड़ने में साथ दिया।



Source link