Firefox Tornado – Firefox की इस साइकिल की कीमत 25 हजार रुपये है. इस साइकिल के जरिए आप लॉग राइड पर जा सकते है. जिसके लिए Firefox ने इस कंपनी ने राइडर की कंफर्ट का बेहतरीन ख्याल रखा है. इस साइकिल में आपको Mechanical Disc brakes का सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही इस साइकिल में आपको 3×8 स्पीड का ऑप्शन भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर Classic 350 की कीमत बढ़ाई, यहां देखें नई कीमत
Btwin RockRider – इस साइकिल की कीमत 23,999 रुपये है. इस साइकिल में आपको 8 स्पीड का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही इस साइकिल में आपको MX5 डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके साथ ही इस साइकिल के जरिए आप पहाड़ी क्षेत्र में राइड के लिए जा सकते है.
यह भी पढ़ें: Driving License: इन राज्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियम को किया आसान, जानें सबकुछ
Firefox Road Runner Pro D Plus – इस साइकिल के जरिए आप लॉग राइड पर जा सकते है. इसके लिए Firefox ने इस साइकिल में शानदार ऑप्शन दिए है. लॉग राइडिंग के हिसाब से इस साइकिल में 40mm के फ्रंट व्हील दिए है इसके साथ ही ये साइकिल आपको 4 different साइज में मिल सकती है.