30 हजार रुपये की रेंज में खरीदें Montra, Firefox और BTwin की प्रीमियर साइकिल, जानें डिटेल्स– News18 Hindi

30 हजार रुपये की रेंज में खरीदें Montra, Firefox और BTwin की प्रीमियर साइकिल, जानें डिटेल्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. कोरोना महामारी साइकिल इंडस्ट्री के लिए वरदान की तरह साबित हुई है. पूरे दुनिया में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में लोगों ने अपनी हेल्थ को सुधारने के लिए साइकिल को बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर चुना. जिससे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में साइकिल इंडस्ट्री को नया जीवन मिला. आपको बता दें यूरोप और ठंडे देशों में तो साइकिल चलाने का हमेशा से क्रेज रहा है. लेकिन भारत जैसे गर्मी पड़ने वाले देशों में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद तेजी से साइकिल चलाने का क्रेज बढ़ा है. जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह हेल्थ के प्रति लोगों का जागरूक होना है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी साइकिल कंपनी Montra, Firefox और BTwin की बेहतरीन साइकिल के बारे में बताने जा रहे है. जो आपके बजट में भी है और इनके फीचर्स बहुत ही हाईटेक है. जो आपको साइकिल चलाने के दौरान बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे.

Firefox Tornado – Firefox की इस साइकिल की कीमत 25 हजार रुपये है. इस साइकिल के जरिए आप लॉग राइड पर जा सकते है. जिसके लिए Firefox ने इस कंपनी ने राइडर की कंफर्ट का बेहतरीन ख्याल रखा है. इस साइकिल में आपको Mechanical Disc brakes का सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही इस साइकिल में आपको 3×8 स्पीड का ऑप्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर Classic 350 की कीमत बढ़ाई, यहां देखें नई कीमत

Btwin RockRider – इस साइकिल की कीमत 23,999 रुपये है. इस साइकिल में आपको 8 स्पीड का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही इस साइकिल में आपको MX5 डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके साथ ही इस साइकिल के जरिए आप पहाड़ी क्षेत्र में राइड के लिए जा सकते है.

यह भी पढ़ें: Driving License: इन राज्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियम को किया आसान, जानें सबकुछ

Firefox Road Runner Pro D Plus – इस साइकिल के जरिए आप लॉग राइड पर जा सकते है. इसके लिए Firefox ने इस साइकिल में शानदार ऑप्शन दिए है. लॉग राइडिंग के हिसाब से इस साइकिल में 40mm के फ्रंट व्हील दिए है इसके साथ ही ये साइकिल आपको 4 different साइज में मिल सकती है.





Source link