इस मुकाबले में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अक्षर पटेल को टेस्ट कैप सौंपी. साल 2014 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने भारत के लिए 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 45 विकेट हासिल हुए हैं, जबकि 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 9 शिकार किए हैं. अक्षर पटेल बेहद ही किफायती गेंदबाज हैं. वनडे क्रिकेट में उनका इकॉनामी रेट 4.43 का है जबकि टी20 क्रिकेट में वह प्रति ओवर 6.83 रन देते हैं.
बल्लेबाज बनना चाहते थे अक्षर
अक्षर पटेल को सिर्फ 18 साल की उम्र में गुजरात की तरफ से रणजी टीम में खेलने का मौका मिला. जब उनका चयन अंडर-19 क्रिकेट के लिए हुआ तो वह ट्रेनिंग के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंचे. अक्षर ने अपने कोच से कहा कि वह बतौर बल्लेबाज खेलना चाहते हैं और पार्ट टाइम बॉलर हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी ज्यादा पसंद नहीं है. हालांकि कोच के आदेश की वजह से उन्हें गेंदबाजी भी करनी पड़ी. अब उनकी पहचान एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में है. पटेल ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 134 विकेट लिए हैं. वहीं एक शतक और 13 अर्धशतकों की बदौलत वह 1665 रन भी बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास में उनका औसत 35 का है.
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो के साथ जो किया, उस पर इंग्लैंड केा शर्मिंदा होना चाहिए: बॉयकॉट
IND vs END: जो रूट की टीम इंडिया को चेतावनी- हम टॉस हारकर भी जीतना जानते हैं
टी20 के बेहद सफल गेंदबाज
अक्षर ने जून 2014 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्हें भारतीय टीम में मौका आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण मिला था. उस साल अक्षर ने 17 मैचों में 17 विकेट लेने के साथ ही अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी. हालांकि उनकी टीम फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. अक्षर ने 151 टी20 मैचों में 127 विकेट लिए हैं. वहीं 133 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 169 विकेट है.