CEAT ने राणा दुग्गुबती को पंचर सेफ टायर के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया, जानें इस टायर की खासियत– News18 Hindi

CEAT ने राणा दुग्गुबती को पंचर सेफ टायर के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया, जानें इस टायर की खासियत– News18 Hindi


मुंबई. टायर निर्माता कंपनी सिएट ने बाइक टायर की ‘पंचर सेफ’ रेंज को बढ़ावा देने के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता राणा दग्गुबती को चुना है. सिएट के अनुसार सभी पांच दक्षिणी राज्यों में एकीकृत मार्केंटिग अभियान के तहत, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन टायरों को प्रसारित करने के लिए दग्गुबाती नए विज्ञापनों में काम करेंगे. कंपनी ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में मोटरसाइकिल के लिए टायर की पेशकश की है.

CEAT के पंचर सेफ टायर की खासियत- यह नए विज्ञापन, भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी प्रसारित किये जायेंगे. सिएट के मुख्य परिचालन अधिकारी अर्णब बनर्जी ने कहा, ‘हम इस अभियान के लिए राणा दग्गुबती को साथ लेकर खुश हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ हमारे लिए अपने ग्राहकों से जुड़ने का एक आदर्श अवसर प्रदान करती है. क्योंकि यह भारत में बड़े पैमाने दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा जाता है.’ उन्होंने कहा कि ये टायर पंचर होने के बाद भी इसमें से हवा नहीं निकलती क्योंकि वह पंचर की जगह खुद ब खुद जुड़ जाती है.

यह भी पढ़ें: सुपरबाइक जैसी फील देगा नया Yamaha Aerox 155 स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त प्रौद्योगिकी 2.5 मिमी व्यास तक के कीलों के लिए पंचर सील कर सकती हैं. दग्गुबती ने कहा, ‘मुझे भारत में सबसे सम्मानित ब्रांडों में से एक के साथ जुड़ने पर गर्व है. मैं सिएट टायर्स के साथ एक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: Jaguar Land Rover की इलेक्ट्रिक एसयूवी I-PACE जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

आमिर खान भी रह चुके है CEAT के ब्रांड एंबेसडर- सिएट टायर ने बीते साल आमिर खान को अपने टायर के ब्रांड के लिए हायर किया था. आमिर खान के विज्ञापन कंपनी ने आईपीएल की सीजन में जारी किए थे. सिएट टायर्स के अनुसार ये विज्ञापन ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न मीडिया मंचों पर दिखाए गए थे.





Source link