GST विभाग की बड़ी छापेमारी: टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर भोपाल के बड़े बिजनेस समूह पर छापेमारी, इससे पहले रीवा ऑफिस पर भी हो चुकी है कार्रवाई

GST विभाग की बड़ी छापेमारी: टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर भोपाल के बड़े बिजनेस समूह पर छापेमारी, इससे पहले रीवा ऑफिस पर भी हो चुकी है कार्रवाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तवा कॉम्प्लेक्स स्थित बिजनेस समूह के ऑफिस पर मौजूद जीएसटी अधिकारियों ने कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

भोपाल के एक बड़े बिजनेस समूह पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की है। टीम ने समूह के तवा कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस पर शुक्रवार देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने टैक्स चोरी से संबंधित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है।

इससे पहले बिजनेस समूह के रीवा ऑफिस पर भी टीम कार्रवाई कर चुकी है। जीएसटी विभाग की टीम समूह के ऑफिस में देर रात तक दस्तावेज की छानबीन करती रही। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कोई भी बात करने से इनकार कर दिया।

समूह से जुड़े अधिकारियों ने भी इस मामले पर कुछ बोलने से मना कर दिया है। ग्रुप के अधिकारी टैक्स के पैसे जमा करने की बात करते भी नजर आए। जीएसटी अधिकारियों ने समूह के अधिकारियों से कहा है कि वो फाइल अपने पास रख रहे हैं। पैसे जमा करने पर फाइल वापस कर दी जाएगी।



Source link