नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले टेस्ट में चेपक के मैदान पर 227 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम पर काफी दवाब था और खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
रोहित का ‘हिट’ शो
हालांकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को संभाला और पुजारा के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे ले गए. कमाल बात तो ये है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी अपने हिटमैन अंदाज में नजर आए. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
WATCH – A Rohit double pull shot on display
One went for a six and the other for a boundary. The @ImRo45 pull shot was in full flourish in two consecutive balls.
https://t.co/zzh8eNh4mX #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/nrf9sMeJj5
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 47 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस बीच उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.
कोहली ने यू किया रिऐक्ट
टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी देख फैंस बेहद खुश हैं. चेपक के मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी करने वाले दर्शक रोहित की बल्लेबाजी देखकर खुशी से झूम उठे. इसी बीच ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देखकर चहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाएंगी.
IND VS ENG: लंबे अरसे के बाद Kuldeep Yadav की वापसी, देखें फैंस किस तरह कर रहे हैं जश्न
रोहित (Rohit Sharma) को लगातार चौके और छक्के लगाता देख, विराट कोहली (Virat Kohli) चौंक गए और फिर खुशी में तालियां बजाते हुए उनकी सरहाना की.
Rohit Sharma just played a one-day inning in the test. Virat Kohli couldn’t get enough of Hitman. Bromance is permanent !! INDvsENG pic.twitter.com/knepPhMwIL
— (@urmilpatel30) February 13, 2021
विराट (Virat Kohli) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Reaction from Virat Kohli when Rohit Sharma drives through extra cover region against Broad for a boundary. pic.twitter.com/LFvlA5TV1n
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2021
Virat Kohli Appreciating Every shots of Rohit Sharma. The King and Hitman. pic.twitter.com/kqoWRGZn2q
— CricketMAN2 (@man4_cricket) February 13, 2021