IND VS ENG: माइकल वॉन ने पहले दिन के टी ब्रेक के बाद ही मानी इंग्लैंड की हार!– News18 Hindi

IND VS ENG: माइकल वॉन ने पहले दिन के टी ब्रेक के बाद ही मानी इंग्लैंड की हार!– News18 Hindi


नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) सोशल मीडिया पर अकसर छाए रहते हैं. वॉन सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट करते रहते हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आते हैं. शनिवार को भी माइकल वॉन ने ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं. माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम की हार की भविष्यवाणी कर दी.

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा- ‘निश्चित हार, 1-1’. गजब की बात ये है कि माइकल वॉन ने इंग्लैंड की भविष्यवाणी पहले दिन के टी ब्रेक के बाद ही कर दी. अभी टेस्ट मैच में 4 दिन बाकी हैं लेकिन माइकल वॉन ने इंग्लैंड की हार की तय मान ली है.

माइकल वॉन ने इंग्लैंड की हार मानी

चेन्नई की पिच है वजह?
बता दें दूसरे टेस्ट मैच की पिच पहले दिन से ही टर्न ले रही है और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है. मतलब इस पिच पर चौथी पारी इंग्लैंड खेलेगा जिस वक्त वहां टिक पाना मुश्किल होगा. माइकल वॉन ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी देख भी इंग्लैंड की हार का ट्वीट किया होगा. रोहित शर्मा ने चेन्नई की मुश्किल पिच पर शानदार शतक ठोका और खबर लिखे जाने तक वो स्कोर 150 के पार भी ले गए. दूसरी ओर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी की.

यह भी पढ़ें:

India vs England: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, मोहम्मद युसूफ-तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा

IND vs END: जो रूट की टीम इंडिया को चेतावनी- हम टॉस हारकर भी जीतना जानते हैं

बता दें माइकल वॉन पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत के बाद काफी ज्यादा खुश दिख रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली को ट्रोल भी किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में अब उनकी ही टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. हालांकि अभी दूसरे टेस्ट में काफी कुछ होना बाकी है. देखते हैं इस मैच का विजेता कौन बनता है.





Source link