रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक है. रोहित शर्मा ने 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, लेकिन 90 रन पर आने के बाद से लेकर 100 रन पूरे करने तक के बीच स्टेडियम में मौजूद ‘हिटमैन’ की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के एक्सप्रेशन लगातार बदलते रहे. बीसीसीआई ने रितिका के इन बदलते हुए भावों और रोहित शर्मा के शतक का एक वीडियो ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
IND vs ENG: रोहित शर्मा के शतक से संतुष्ट नहीं गावस्कर, कहा- दोहरे शतक से कम कुछ मंजूर नहीं
IND VS ENG: माइकल वॉन ने पहले दिन के टी ब्रेक के बाद ही मानी इंग्लैंड की हार!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा के 90 रन हो जाने के बाद रितिका काफी नर्वस नजर आ रही हैं. भले ही उन्हें आंखों पर गोगल्स लगाए हुए हैं, लेकिन उनका चेहरा और हाव-भाव उनकी नर्वसनेस को छिपा नहीं पा रहे थे. उन्होंने अपने दोनों हाथों की उंगलियों से क्रॉस बना रखा है. रोहित शर्मा की पारी के दौरान उनकी पत्नी अक्सर ऐसा ही करती हैं, यह पहले भी कई बार देखा जा चुका है. लेकिन जैसे ही रोहित का शतक पूरा हुआ, वैसे ही रितिका ने खड़े होकर उनके तालियां बजाईं. इस दौरान रितिका के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दी.
ICYMI – When Rohit got hearts racing in his 90s
Some nerves and tense moments on field & in the crowd as @ImRo45 looked eager to get to his 100. The batsman got there eventually not before providing some heart-racing moments.
WATCH 📽️📽️https://t.co/cxA5CaMCfW #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/sCXYK0WFcK
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Applause from the Chepauk crowd 👌
Dressing room on its feet 👏
A congratulatory hug from Ajinkya Rahane 👍Appreciation from all round for @ImRo45 as he completes a fine hundred in tough conditions. 🙌🙌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/nWmQfH5Xem
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
इंग्लैंड के लिए मोईन अली, ओली स्टोन और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया. मोईन ने भारत को सबसे करारा झटका दिया, जब कोहली कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए. दूसरे छोर पर रोहित ने स्पिन और तेज आक्रमण दोनों को संभलकर खेला. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन जोड़े. पुजारा ने 58 गेंद में दो चौकों के साथ 21 रन बनाए. पुजारा को जैक लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपकवाया. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने नौवीं गेंद पर ही विकेट गंवा दिया जब स्टोन ने शुभमन गिल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा.