वैसे पिछले 5 साल के दौरान टीम इंडिया टेस्ट मैच में 15 जोड़ियों को आजमा चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी 16वीं है. पिछले 5 साल में भारत ने शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर, हनुमा विहारी, अभिनव मकुंद और चेतेश्वर पुजारा को भी पारी का आगाज करने के लिए भेजा है. टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों को मिलाकर 15 जोड़ियां आजमाई हैं. राहुल ने सर्वाधिक 32 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की, जबकि विजय ने 29, धवन ने 21 और अग्रवाल ने 11 मैचों में यह जिम्मेदारी संभाली है. अब लगता है कि ये खोज रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर जाकर खत्म होती दिख रही है.
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट में जब रोहित शर्मा और गिल ने पहली और दूसरी पारी में 70 और 71 रन की सलामी भागीदारी की तो सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत की ये जोड़ी आने वाले समय में कामयाब जोड़ी बन सकती है. गावस्कर ने कहा, सलामी जोड़ी में जरूरत होती है कि एक बल्लेबाज अटैकिंग हो दूसरा सॉलिड, लेकिन ये दोनों बल्लेबाजों का डिफेंस बहुत शानदार है. उनके शॉट भी शानदार हैं. ये जोड़ी लंबे समय तक टिक सकती है.
भारत की टेस्ट मैच में तीन सबसे कामयाब सलामी जोड़ियां
1. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर
इस जोड़ी ने साथ खेलते हुए 4412 रन बनाए. ये रन इस जोड़ी ने करीब 52 की औसत से बनाए. इन दोनों ने मिलकर 87 पारियों में साझेदारी की. टेस्ट क्रिकेट में ये जोड़ी पांचवीं सबसे कामयाब जोड़ी है.
2. चेतन चौहान और सुनील गावस्कर
भारत की इस वेटरन जोड़ी ने मिलकर 3010 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 59 पारियों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. इनका रन बनाने का औसत करीब 53 का रहा. मजे की बात ये रही कि इस साझेदारी में चेतन चौहान कभी शतक नहीं बना सके, लेकिन गावस्कर ने 10 शतक बनाए.
3. शिखर धवन और मुरली विजय
हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी काफी हद तक कामयाब रही. इन दोनों ने मिलकर 1748 रन बनाए. इन दोनों ने मिलकर 41 पारियों में पारी की शुरुआत की और इनका बल्लेबाजी औसत करीब 44 का रहा.