MP News: भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद, 100 से ऊपर पहुंची कीमत– News18 Hindi

MP News: भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद, 100 से ऊपर पहुंची कीमत– News18 Hindi


भोपाल. राजधानी के पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद हो गई है. प्रीमियम पैट्रोल का दाम सो रुपए 4 पैसे प्रति लीटर होने से बिक्री बंद हो गई. दरअसल पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में 3 डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे. जानकारी के मुताबिक, अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपए लीटर तक पहुंचा तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे.

भोपाल में शुक्रवार को भी सादा पेट्रोल 96 रुपए 6 पैसे प्रति लीटर बिका. वहीं प्रीमियम पेट्रोल के दाम 99.73 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए. डीजल के दाम भी 86 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर हो गए. एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में छह बार बढोतरी हो गई है. इससे पेट्रोल एक रुपए 89 पैसे और डीजल के दाम दो रुपए एक पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.





Source link