पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर अच्छी पारी खेलते हुए 51 रन बनाए. उनके अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छा नहीं खेला. कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फेल रहे और 5 रन ही बना सके. हैदर अली भी 10 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
ड्वेन प्रीटोरियस का कहर, लिए 5 विकेट
ड्वेन प्रीटोरियन ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले ही ओवर से जबर्दस्त गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर बाबर आजम को LBW आउट किया. इसके बाद फेहलुकवायो ने हैदर अली को 10 रन पर निपटा दिया. तलाक भी 3 रन बनाकर शम्सी का शिकार हो गए. हालांकि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 41 गेंदों में 51 रन बनाकर पाकिस्तान को शुरुआती झटकों के बावजूद आगे बढ़ाया.
अंतिम ओवरों में प्रीटोरियस दोबारा अटैक पर लगाए गए और उन्होंने अपने अगले 2 ओवरों में 4 विकेट चटका दिये. प्रीटोरियस ने इफ्तिखार अहमद को आउट किया और उसके बाद उन्होंने रिजवान को निपटा कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला. खुशदिल और अंत में मोहम्मद नवाज को आउट कर प्रीटोरियस ने 5 विकेट अपने नाम कर लिये. डेथ ओवर्स में ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन तक पहुंचाया.
साउथ अफ्रीका की पारी
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर जानेमान मलान 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए. इसके बाद जेजे स्मट्स भी अफरीदी के शिकार बने. हालांकि इसके बाद रीजा हेनड्रिक्स और पीट वेन बिलजॉन ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका की जीत तय कर दी. ये दोनों ही खिलाड़ी अर्धशतक से चूके और अंत में डेविड मिलर ने नाबाद 25 और कप्तान हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.