Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अधारताल क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन के साथ हुई लूट।
- अधारताल में इलेक्ट्रीशियन के साथ हुई लूट की घटना, रविवार को दर्ज की एफआईआर
- शुक्रवार रात को ओमती क्षेत्र में भी इसी स्टाइल में हुई थी लूट, दोनों ही वारदातों का खुलासा नहीं
शहर में 24 घंटे के अंदर स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने दो मोबाइल छीन लिए। पहली घटना अधारताल और दूसरी ओमती क्षेत्र की है। अधारताल में बदमाशों ने इलेक्ट्रीशियन को अपना शिकार बनाया। इससे एक दिन पहले बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल छीना था। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
12 घंटे बाद दर्ज कराया लूट का प्रकरण
जानकारी अनुसार संजय नगर कमेटी हाल निवासी वीरेंद्र विश्वकर्मा सिंगरौली में इलेक्ट्रीशियन हैं। शनिवार की रात वह मिल्क स्कीम के पास दवा खरीदने गए थे। वहां से पैदल घर जा रहे थे। उसी दौरान घर से कॉल आया तो बात करने लगे। तभी संजय नगर पावर हाउस के पास स्कूटी सवार तीन युवकपहुंचे और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। वीरेंद्र विश्वकर्मा के मुताबिक तीनों बदमाशों की उम्र 18 से 20 वर्ष रही होगी। वीरेंद्र की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने रविवार को लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
युवती का मोबाइल छीन कर हुए थे फरार
इससे पहले बदमाशों ने शुक्रवार रात को तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास एक युवती का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस के मुताबिक शारदा चौक निवासी अपर्णा राय और अहिल्या मार्को स्कूटी से घर लौट रही थीं। दोनों नागरथ चौक में आयोजित विवाह समारोह से घर जा रही थी। उनके पीछे दूसरी स्कूटी पर परिचित गितिका कछवाहा और प्रभा आर्मो बैठी थीं। दोनों घंटाघर से तैय्यब अली पेट्रोल पंप के बीच पहुंची थी कि तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और प्रभा आर्मों का मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
चोरी भी नहीं रुक रही
शहर में लुटेरों की तरह चोरों का खाैफ भी जारी है। हनुमानताल के सुदर्शन कॉलोनी में चोरों ने विनोद भारती के सूने घर से 1.20 लाख रुपए नकदी सहित सोने का हार, चेन, 4 अंगूठी, मंगलसूत्र, हाय, कड़े, दो चेन, दो अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी बाले, दो जोड़ी टाप्स, चांदी की करधन व दो-दो जोड़ी पायल और पायजेब चुरा ले गए। विनोद भारती पत्नी बच्चों संग कटनी ससुराल चले गए थे। पड़ोसी चंदन बडेल ने ताला टूटा देखा तो कॉल कर सूचना दी।