ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए थिएम: दिमित्रोव ने प्री-क्वार्टर्स में वर्ल्ड नंबर-3 को हराया; सेरेना 13वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए थिएम: दिमित्रोव ने प्री-क्वार्टर्स में वर्ल्ड नंबर-3 को हराया; सेरेना 13वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं


  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open 2021 : Grigor Dimitrov Upsets Dominic Thiem To Reach Quarterfinal Serena Williams Defeat Sabalenka

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेरेना अपने 7वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और कुल 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए कोर्ट पर उतरी हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में साबालेंका को हरा दिया।

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स सिंगल्स इवेंट में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम उलटफेर का शिकार हुए। उन्हें वर्ल्ड नंबर-21 बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने प्री-क्वार्टरफाइनल में लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-0 से हरा दिया। वहीं, वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स ने 13वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने चौथे राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-7 बेलारूस की अरेना साबालेंका को हरा दिया।

उलटफेर का शिकार हुए डोमिनिक थिएम
दिमित्रोव ने थिएम को हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। थिएम ने 2020 में यूएस ओपन जीता था और पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनर-अप रहे थे। दिमित्रोव ने मुकाबले में 18 और थिएम ने 41 अनफोर्स्ड एरर्स किए।

हार के बाद थिएम ने कहा कि वे कोई मशीन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैच में कई तरह का कॉम्बिनेशन रहा। दिन खराब था और मैं भी थोड़ा अनफिट महसूस कर रहा था। दिमित्रोव शानदार प्लेयर हैं। उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं है। इसलिए इस तरह का रिजल्ट आया। अगर इस तरह के मैच में आप अपना 100% नहीं देंगे, तो यही परिणाम आएगा।’

वर्ल्ड नंबर-114 कारात्सेव ने वर्ल्ड नंबर-19 को हराया
क्वार्टरफाइनल में दिमित्रोव का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-114 रूस के असलान कारात्सेव से होगा। कारात्सेव ने चौथे राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-19 कनाडा के फेलिक्स एगुर एलियासिमे को हराया। 3 घंटे 25 तक चले इस मुकाबले में कारात्सेव ने फेलिक्स को 3-6, 1-6, 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

ग्रैंड स्लैम डेब्यू में क्वार्टरफाइनल में पहुंचे कारात्सेव
एलियासिमे ने पहले दो सेट आसानी से जीते, लेकिन कारात्सेव ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और उलटफेर कर अंतिम-8 में जगह बना ली। कारात्सवे 1996 के बाद डेब्यू ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने।

सेरेना ने साबालेंका को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई
​​​​​​​वुमन्स सिंगल्स में सेरेना ने प्री-क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में साबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से हरा दिया। पहला सेट हारने के बाद साबालेंका ने दूसरे सेट में वापसी की और जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे सेट में सेरेना ने जबरदस्त वापसी की और सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया।

सेरेना का मुकाबला सिमोना और इगा के मैच की विजेता से
​​​​​​​साबालेंका की यह 20वें मैच में सिर्फ दूसरी हार है। वहीं, सेरेना अपने 7वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और कुल 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए कोर्ट पर उतरी हैं। क्वार्टरफाइनल में उनका सामना सिमोना हालेप और इगा स्विटेक के मैच की विजेता से होगा।

नाओमी ओसाका ने प्री-क्वार्टर्स में मुगुरुजा को हराया
वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने चौथे राउंड के मुकाबले में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन गार्बिन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में पिछले तीन साल में उनका दूसरा क्वार्टरफाइनल होगा। वे अगले राउंड में चीनी ताइपे की सिया सू-वेई से भिड़ेंगी।



Source link