दिल्ली सरकार ने दो-तिपहिया वाहनों के लिए किया सब्सिडी का ऐलान
रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने स्विच दिल्ली अभियान के अगले चरण को लॉन्च करने के अवसर पर कहा कि दो और तिपहिया वाहन दिल्ली के प्रदूषण में दो-तिहाई योगदान करते हैं. तिपहिया वाहन हर दिन 12-16 घंटे सड़क पर चलते हैं. अब ईवी नीति में इनपर ध्यान केंद्रित किए जाने से इन्हें बिजली में बदलने में सफलता मिलेगी, जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता को बहुत फायदा होगा.
दिल्ली की जनता और उद्योग जगत से इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है.
ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार पिछले कुछ वर्षों से ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए 30 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. ईवी नीति के बाद उसी सब्सिडी को ई कार्ट-लोडर और ई-ऑटो पर दिया जा रहा है. प्रत्येक वाहन की खरीद पर 30 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. दिल्ली में पंजीकृत पुराने सीएनजी ऑटो रिक्शा को स्क्रैप करने और डी-रजिस्टर करने के लिए 7500 रुपये तक की छूट उपलब्ध होगी. सभी इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क भी माफ किया जाएगा.
29 हजार रुपये सालाना बचाए जा सकते हैं
कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की ईवी नीति के तहत इलेक्ट्रिक तिपहिया ऑटो पर दी जा रही सब्सिडी उनकी कीमत को 26 प्रतिशत तक कम करती है. इलेक्ट्रिक तिपहिया ऑटो खरीदकर लगभग 29 हजार रुपये सालाना बचाए जा सकते हैं. इसी तरह इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा पर दी जाने वाली सब्सिडी से उसकी कीमत 33 प्रतिशत तक कम हो जाती है.

ईवी नीति के तहत इलेक्ट्रिक तिपहिया ऑटो पर दी जा रही सब्सिडी 26 प्रतिशत तक कम करती है. (सांकेतिक चित्र)
ईवी नीति के तहत 177 तिपहिया मॉडल उपलब्ध
दिल्ली की ईवी नीति के तहत 177 तिपहिया मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध हैं और 68 निर्माता स्क्रैप प्रोत्साहन दे रहे हैं. दिल्ली सरकार ने हाल ही में 100 साइटों पर 500 चार्जिंग पॉइंट लगान के लिए निविदा जारी की है, जिनमें से अधिकांश में धीमे चार्जर्स होंगे जो विशेष रूप से दो और तिपहिया वाहनों के लिए उपयुक्त हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमने जमीनी स्तर पर कार्य किया है. अब हम इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए दिल्लीवासियों से सहयोग और प्रतिबद्धता की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त मांग, 7 दिनों में ही इतने गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
स्विच दिल्ली अभियान आठ सप्ताह का इलेक्ट्रिक वाहन जन जागरूकता अभियान है. केजरीवाल सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लाभों और ईवी नीति के तहत दिए जा रहे प्रोत्साहनों, बुनियादी सुविधाओं को लेकर जागरूक करने के लिए इसे शुरू किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के स्थान पर शून्य-उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए सूचित, प्रोत्साहित और प्रेरित करना है.