गिरफ्तारी: टंकी से गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भरकर बेचने वाला डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

गिरफ्तारी: टंकी से गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भरकर बेचने वाला डिलीवरी बॉय गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • A Delivery Boy Arrested After Filling The Gas From The Tank And Filling It In An Empty Cylinder

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हीरानगर पुलिस ने गैस सिलेंडरों की डिलीवरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश कंपनी से भेजे गए सिलेंडरों की गैस निकालकर खाली सिलेंडरों में भर लेता था। टीआई अभय नेमा के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 51-भानगढ़ में रहने वाले 34 साल के प्रवीण पिता नारायण सिंह कुशवाह के घर दबिश दी।

वह भानगढ़, सुखलिया स्थित पगारे इंडेन गैस एजेंसी का डिलीवरी बॉय था। एजेंसी से सीलबंद सिलेंडरों को अपने घर में लाकर विशेष प्रकार के हाथ से बनाए एक नोजल से खाली सिलेंडर में गैस भर लेता था। उसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।



Source link