गौतम गंभीर की जन रसोई पहुंचा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, 1 रुपये में खाया भरपेट खाना

गौतम गंभीर की जन रसोई पहुंचा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, 1 रुपये में खाया भरपेट खाना


नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं. क्रिकेट की पिच पर धमाकेदार पारिां खेलने वाले गंभीर राजनीति की पिच पर भी एक से बढ़कर एक मास्टर स्ट्रोक ला रहे हैं. गौतम गंभीर ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरी जन रसोई कैंटीन की शुरुआत की है, जहां महज एक रुपये में भरपेट खाना मिलता है. गौतम गंभीर की इस स्पेशल कैंटीन में गरीब से गरीब इंसान अपनी भूख मिटाता है. शनिवार को गौतम गंभीर की इस कैंटीन में खाना खाने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर परविंदर अवाना (Parvinder Awana) भी पहुंचे. (फोटो-परविंदर अवाना इंस्टाग्राम)





Source link