चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या: मंजूर नहीं था पत्नी का ब्यूटी पार्लर चलाना, बेरहमी से पेट, पैर, सिर में चाकू मारा, दो दिन बाद मौत

चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या: मंजूर नहीं था पत्नी का ब्यूटी पार्लर चलाना, बेरहमी से पेट, पैर, सिर में चाकू मारा, दो दिन बाद मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Wife Used To Run Beauty Parlor, Husband Used To Make A Controversy By Blaming, Two Days Ago Stabbed On Stomach, Legs, Head And Hands With Knife

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रंजीता पासी (फाइल फोटो)

  • गोहलपुर थाना क्षेत्र में मालगुजार परिसर के पीछे न्यू नर्मदा नगर की घटना
  • गोहलपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में पहले ही पति को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

ब्यूटी पार्लर चलाने और चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी पर बेरहमी से चाकू से हमला कर मार डाला। घायल पीड़ित ने मेडिकल में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 12 फरवरी को हुए इस वारदात में पुलिस आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने जानलेवा प्रकरण को हत्या में तब्दील कर जांच में लिया है।
10 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मालगुजार परिसर के पीछे न्यू नर्मदा नगर में रहने वाली रंजीता पासी (35) की शादी 10 साल पहले बाई का बगीचा निवासी अमित पासी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। रंजीता घर पर ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। अमित को उसके चरित्र पर संदेह था। उसे पत्नी द्वारा ब्यूटी पार्लर में काम करना भी नागवार लगता था। इसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। कई बार दोनों की शिकायत थाने तक गई, लेकिन बाद में वे समझौता कर लेते थे।

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस ने जब्त किया हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार।

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस ने जब्त किया हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार।

12 फरवरी की रात किया था जानलेवा वार
पुलिस के मुताबिक 12 फरवरी की रात अमित पासी ने पत्नी रंजीता पर तलवारनुमा चाकू से जानलेवा वार कर दिया। उसने रंजीता के पेट, बाएं पैर, सिर, दोनों हाथ पर ताबड़तोड़ कई वार कर मरणासन्न कर दिया था। 11 फरवरी काे भी उसने पत्नी से मारपीट की थी। रंजीता को मेडिकल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। गोहलपुर पुलिस ने रंजीता के बयान के आधार पर आरोपी पति अमित पासी के खिलाफ 294, 307 भादवि का प्रकरण दर्ज करते हुए 13 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था।

गोहलपुर थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज।

गोहलपुर थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज।

पत्नी के चरित्र पर था संदेह
इलाज के दौरान रंजीता ने रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले को हत्या में तब्दील करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ में अमित पासी ने बताया कि वह पत्नी को दो बार एक युवक के साथ रंगेहाथ पकड़ चुका था। समझाने पर भी वह नहीं मान रही थी। आखिर में मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस आरोपी से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेल में भेज दिया गया।



Source link