- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Agent Caught With Fake Notes Went To Jail, Said In Statement, Fake Notes Are Printed In Bhind Itself
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो- दो-दो हजार रुपए के नकली नोट, इनकी क्वालिटी इतनी हाई थी कि STF की टीम भी धोखा खा गई
- जल्द भिंड जाएगी एसटीएफ की एक टीम
- एसपी एसटीएफ ने कहा अभी तक भिंड में ही नकली नोट छापने की बात आई सामने
नकली नोट के साथ पकड़े गए एजेंट को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उसके साथी की तलाश में एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही हैं। एसपी एसटीएफ नीरज सोनी का कहना है कि कई बार पूछताछ के बाद भी आरोपी अभी तक भिंड में ही नकली नोट छापने की बात कह रहा है। अब जल्द ही एक टीम भिंड में दबिश देने भेजी जाएगी।
ऐसे पकड़ा गया था नकली नोट का एजेंट
शनिवार को एसटीएफ की टीम ने खुलासा किया था कि भिंड निवासी राजू चौहान नकली नोट की खेप लेकर ग्वालियर आया था। जिस पर एसटीएफ एसपी नीरज सोनी को सूचना मिली थी। इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने टीआई चेतन बैस के नेतृतव में कार्रवाई कर कंपू के नेहरू पार्क के पास से आरोपी राजू चौहान को गिरफ्तार किया था। तलाशी लेने पर उसके बैग से 2-2 हजार रुपए के 175 नकली नोट मिले थे। कुल साढ़े तीन लाख रुपए बरामद होने के बाद आरोपी से साथियों के संबंध में पूछताछ की गई थी। शनिवार को ही पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से शाम को उसे कोर्ट से ही जेल भेज दिया गया।
जल्द भिंड जाएगी एसटीएफ
एसपी एसटीएफ नीरज सोनी ने बताया कि आरोपी बार-बार भिंड में ही नकली नोट छापने की बात कह रहा है। अभी उसने जो ठिकाने बताए हैं। वहां कोई नहीं मिला है। जल्द ही टीमें उसके साथी की तलाश में भेजी जा रही हैं। क्योंकि यह साथी पकड़ने के बाद ही साफ हो सकेगा कि भिंड में किसके मकान में रह कर यह नोट छापने का काम कर रहे थे। एक दिन पहले तक उसके दोस्त की लोकेशन ग्वालियर के आसपास की आ रही थी। अभी टीमें उसकी तलाश कर रही थी।
जल्द होगा गैंग का खुलासा
अभी एक आरोपी पकड़ा है। उसने भिंड से नकली नोट लाना बताया है। बार-बार पूछताछ पर वह भिंड में ही नकली नोट छापने की बात कह रहा है। उसका साथी पकड़ में आते ही जल्द गैग का खुलासा होगा।
नीरज सोनी
एसपी एसटीएफ