- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- IRCTC Will Run Varanasi, Gaya And Puri, Namami Gange Special Train Will Run From Rajkot From 27th February, Ujjain Will Also Boarding
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजकोट से पुरी के लिए नमामि गंगे स्पेशल ट्रेन से 27 फरवरी को चलने जा रही है
- नौ रात और 10 दिन का विशेष टूर पैकेज, स्लीपर क्लास के लिए 9450 और थर्ड एसी के लिए 15750 रुपए प्रतियात्री किराया
IRCTC 27 फरवरी से नमामि गंगे स्पेशल पिलग्रिम ट्रेन चलाने जा रही है। राजकोट से पुरी तक की ट्रेन वाया उज्जैन, विदिशा, बीना, सागर, वाराणसी, गया और कोलकाता होते हुए पुरी पहुंचेगी। नौ रात और 10 दिन के विशेष टूर पैकेज के लिए IRCTC ने स्लीपर क्लास के लिए 9450 और थर्ड एसी के लिए 15750 रुपए प्रति यात्री किराया रखा है।
नमामि गंगे यात्रा विशेष पर्यटन ट्रेन 27 फरवरी 2021 को राजकोट से चलकर उज्जैन होते हुए 6 मार्च 2021 को पुरी पहुंचेगी। यात्रियों के लिए IRCTC की ओर से निश्शुल्क भोजन, धर्मशाला/डोरमेट्री में ठहरने व टूरिस्ट बसों से दर्शनीय स्थलों व मंदिरों के भ्रमण की व्यवस्था रहेगी।
यह रहेगा रूट
नमामि गंगे यात्रा ट्रेन 27 फरवरी को राजकोट से चलकर सुरेंद्र नगर, विरमगाम, साबरमती, आनंद, वडोदरा, गोधरा से यात्रियों की बोर्डिंग कराते हुए 28 फरवरी को दिन में रतलाम पहुंचेगी। यहां उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबसोदा, बीना, सागर पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों से यात्रियों के लिए बोर्डिंग की सुविधा होगी।
एक मार्च की सुबह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। यहां टूरिस्ट बस से यात्रियों को ज्यातिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराने के बाद ट्रेन रात में गया के लिए निकल जाएगी।
दो मार्च को ट्रेन गया स्टेशन पहुंचेगी। यात्रियों को यहां पर सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर व बोध गया दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। दर्शन व भ्रमण के बाद ट्रेन रात में ही कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगी।
तीन मार्च की सुबह कोलकाता जंक्शन पहुंचने के बाद यात्रियों को गंगासागर दर्शन कराया जाएगा। गंगा सागर में रात्रि विश्राम होगा। चार मार्च को कोलकाता में काली माता मंदिर के दर्शन के बाद शाम को ट्रेन पुरी के लिए प्रस्थान करेगी।
रात भर सफर के बाद ट्रेन सुबह पांच मार्च को मलातिपातपुर पहुंचेगी। यहां से टूरिस्ट बस से यात्री पुरी के लिए रवाना होंगे। जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद पुरी में रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी।
छह मार्च को पुरी से टूरिस्ट बस से यात्री भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। यहां लिंगराज मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर दर्शन के बाद नमामि गंगे स्पेशल ट्रेन पुरी से रतलाम के लिए प्रस्थान करेगी। आठ मार्च को ट्रेन राजकोट पहुंचेगी।
यहां से कराएं टिकट बुकिंग
IRCTC वेबसाइट www.irctctourism.com से या फिर किसी अधिकृत एजेंट से यात्री सीट की बुकिंग करा सकते हैं। टिकट शुल्क में ही यात्रियों का चार लाख का दुर्घटना बीमा होगा।
चार से कम दिन पर टिकट रद्दीकरण कराने पर 100 प्रतिशत वापसी
यदि कोई यात्री टिकट बुकिंग के बाद यात्रा नहीं करना चाहता है तो चार से कम दिन में टिकट कैंसिल कराने पर 100 प्रतिशत किराया राशि वापस होगी। चार से सात दिन तक पैकेज मूल्य का 50 प्रतिशत, आठ से 14 दिन तक पैकेज मूल्य का 25 प्रतिशत और 15 दिन बाद सिर्फ 250 रुपए वापस होंगे।