Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इन दिनों विद्यार्थियों के परीक्षा को लेकर आवेदन बुलवाए जा रहे हैं। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन करने को लेकर तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 19 फरवरी तक विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क दिए आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा अप्रैल और मई के बीच करवाई जाएगी।
संक्रमण की वजह से साल भर बाद परीक्षा सामान्य पद्धति से होने जा रही है। सत्र 2020-21 की बीए, बीकॉम, बीएससी फस्र्ट, सेकंड और थर्ड ईयर की परीक्षा अप्रैल-मई में होगी। जिसमें लगभग सवा लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों से आवेदन बुलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले जहां तीन से 12 फरवरी के बीच में विद्यार्थियों को फॉर्म भरना था, मगर निजी कॉलेज और छात्र संगठनों की मांग पर विश्वविद्यालय ने फॉर्म भरने की तारीख एक सप्ताह आगे बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब 19 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होंगे। उधर वार्षिक परीक्षाओं के साथ विश्वविद्यालय ने एमबीए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन बुलाने की तारीख में भी बदलाव कर दिया है। इन विद्यार्थियों को भी 19 फरवरी तक फॉर्म जमा करना है, जबकि कुलपति की अनुमति और 750 रुपये विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी चार मार्च तक फॉर्म जमा कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशेष तिवारी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा अप्रैल-मई के बीच करवाई जाएगी। आवेदन करने के महीने भर बाद विद्यार्थी रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम 15 जून से पहले जारी किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय 30 जून तक एमए, एमकॉम, एमएससी सहित अन्य पीजी कोर्स के सेकंड और फोर सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न कराएगा।