पुलिसकर्मी का बेटा निकला चोर: नशे की लत पूरी करने के लिए ASI के बेटे ने बनाई गैंग, करने लगा चोरी; 11 मोबाइल जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

पुलिसकर्मी का बेटा निकला चोर: नशे की लत पूरी करने के लिए ASI के बेटे ने बनाई गैंग, करने लगा चोरी; 11 मोबाइल जब्त, तीन लोग गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नशे के लिए करते थे मोबाइल चोरी, पकड़े गए।

  • पहले भी कई बार पकड़ा गया, लेकिन पिता हर बार छुड़ा ले जाते थे
  • ग्राहक की तलाश में खड़े थे, पुलिस ने पकड़ लिया

पुलिस ने रविवार को मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग का लीडर पुलिसवाले का ही बेटा निकला। उनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल जब्त किए। पकड़े गए तीनों बदमाश नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात करते थे। बदमाशों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।

मामला चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र का है। कमल कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुशवाह का चार-पांच दिन पहले मोबाइल चोरी हो गया था। नरेंद्र घर के पास ही दुकान पर सामान खरीद कर घर लौटे, तो देखा कि जेब में मोबाइल नहीं है। नरेंद्र तुरंत दुकान पर पहुंचे। वहां जब खोजने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला, तो दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे। इसमें दो युवक संदिग्ध अवस्था में उनके पास ही खड़े दिखे।इसके बाद दोनों बिना सामान लिए ही चले गए।

ग्राहक की तलाश में पकड़े गए

एसआई रवींद्र कटारे ने बताया, रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ लड़के मंहगे मोबाइल सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सभी आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, तो एक लड़का पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम नितेश पिता बहादुर सिंह निवासी चिमनगंज मंडी है। बहादुर सिंह देवासगेट थाने में एएसआई हैं। नितेश से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ दो लड़के भी हैँ। उसकी निशानदेही से अंकपात निवासी सचिन पिता शंकरलाल को पुलिस ने पकड़ा। दोनों ने अपने नाबालिग साथी का पता बताया। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। तीनों के पास से 11 मोबाइल जब्त हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने नानाखेड़ा, जीवाजीगंज, नागझिरी और नीलगंगा थाना क्षेत्र में भी चोरी करना कबूला है। तीनों नशे के आदी हैं और नशा करने के लिए चोरी करने लग गए।

पहले भी कई मामलों में पकड़ा गया, पिता हर बार छुड़ा ले जाते

चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया, नितेश पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है। हर बार उसके पिता थाने आकर उसे छुड़ा ले जाते थे। पुलिस वाले का बेटा होने के कारण चिमनगंज मंडी पुलिस भी उसे समझाइश देकर छोड़ देती।



Source link