फरमान: नगर निगम में कमजोर जवाब पर नौकरी से निकालने की बात; बैठकों में दिए जा रहे निर्देशों का नहीं हो रहा पालन

फरमान: नगर निगम में कमजोर जवाब पर नौकरी से निकालने की बात; बैठकों में दिए जा रहे निर्देशों का नहीं हो रहा पालन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Talk Of Getting Fired From The Municipal Corporation On Weak Answers, Meetings Of The Sewerage Line Cleaning Instructions Not Followed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

सफाई सर्वे नजदीक आते ही नगर निगम ने बचे कामों को निपटाना शुरू कर दिया है। पंच लगाने के साथ ही सात सितारा के लिए गंदे पानी को अलग करने की कवायद चल रही है। कागजी खानापूर्ति करने से पहले सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बड़े अफसरों ने निर्देश दिए हैं जिस पर दो झोनल अफसरों और सहायक इंजीनियरों ने अमल नहीं किया, इनसे जवाब मांगा जा रहा है। कमजोर जवाब पर नौकरी से निकालने की बात भी कही गई है। नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने झोन 15 के झोनल अफसर योगेन्द्र गंगराड़े और झोन 12 के मनोज जैन को नोटिस थमाए हैं।

कमिश्नर ने पूछा है कि सर्वे को देखते हुए शहर की प्रायमरी सीवरेज लाइन के चेंबरों की सफाई को लेकर कई बार बैठकों में जो निर्देश दिए थे, उनका पालन नहीं किया गया है। सर्वे के मद्देनजर काम की अहमियत को हल्के में लिया जा रहा है। गलत जानकारी भी दी जा रही है। कई मामलों में समय पर काम ही नहीं हो रहा है। अफसरों की लापरवाही के चलते चेंबरों की सफाई का काम ही नहीं हो पा रहा है, जो साबित करता है कि सर्वे के बावजूद ये निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। न खुद देखने जाते हैं, न काम करवा पा रहे हैं। कमिश्नर ने तीन दिन में जवाब मांगा है, नहीं तो नौकरी से निकालने की बात भी कही है। दोनों झोन सहायक इंजीनियर वसीम खान और पंकज शर्मा को भी नोटिस दिए हैं। ये दोनों मस्टर पर हैं। कमिश्नर ने सजा के तौर पर पगार रोकने और काम से छुट्टी करने की बात कही है। हालांकि जवाब इनसे मांगा गया है।
मारपीट मामले में निलंबित: कमिश्नर ने झोन 14 पर साथी के साथ मारपीट करने वाले सहायक इंजीनियर शिवराज यादव को निलंबित कर दिया है। अब उन्हें ट्रैचिंग ग्राउंड पर भेज जांच बिठा दी गई है। यादव को लेकर कमिश्नर ने कहा है कि इन्हें जो काम सौंपा गया था, वो तो कर नहीं रहे थे, कर्मचारियों के साथ मारपीट की है।



Source link