सड़क परिवहन मंत्री का यह कहना है
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों ही कहा था कि देश के सभी टोल प्लाजा पर अब फास्टैग अनिवार्य होगा. गडकरी ने साफ कह दिया था कि अब सरकार फास्टटैग की डेडलाइन बढ़ाने वाली नहीं है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपने वाहनों पर फास्टैग नहीं लगाया है, वे जल्द से जल्द अपने वाहनों पर फास्टैग लगा लें नहीं तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किल बढ़ने वाली हैं. अब 15 फरवरी के बाद से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. मंत्री ने साफ कह दिया था कि अगर कुछ लोग सोच रहे हैं कि सरकार एक बार फिर फास्टैग की आखिरी तारीख को बढ़ा देगी तो जान लें कि सरकार अब फास्टैग की डेडलाइन को नहीं बढ़ा रही है.’
बेहतर पारदर्शिता के लिए यह सुविधा सरकार शुरू की है..
डिजिटल भुगतान को मिलेगा अब बढ़ावा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब टोल प्लाजा पर नकद भुगतान बंद कर दिया है.अब FASTag के जरिए ही लोग टोल प्लाजा पर भुगतान कर सकेंगे.इस समय कुछ बैंकों के नाम से FASTags जारी किए जा रहे हैं, जिनमें एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक और आईडीएफसी बैंक शामिल है.
FASTag क्या है?
FASTag इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का एक तरीका है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है. RFID तकनीक का उपयोग कर वाहन को बिना रुके ही टोल प्लाजा पार करने पर भुगतान हो जाता है. FASTag एक स्टिकर है जो आपकी कार के विंडशील्ड से अंदर से जुड़ा होता है. यह रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) बारकोड के माध्यम से आपके वाहन के पंजीकरण विवरण के साथ जुड़ा हुआ है. जैसे ही आपका वाहन गुजरता है तो आपके वाहन के लिए RFID कोड का पता लगाया जाता है. आपके प्रीपेड बैलेंस से टोल टैक्स कट जाता है. अब आपको बिना रुके ही काम हो जाएगा.

केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब टोल प्लाजा पर नकद भुगतान बंद कर दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ये भी पढ़ें: Rinku Murder Case: रिंकू शर्मा के परिवार के लिए इस नेता ने 24 घंटे में ही जुटा लिए 50 लाख रुपये
FASTag का क्या फायदा है?
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम 2008 के अनुसार टोल प्लाजा पर कुछ लेन हैं जो विशेष रूप से FASTag उपयोगकर्ताओं के लिए आरक्षित हैं. आपको रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. भारत भर में टोल प्लाजा पर स्वचालित डिजिटल भुगतान की ओर सरकार प्रयासरत है. बेहतर पारदर्शिता के लिए यह सुविधा सरकार शुरू की है. इससे टोल प्लाजा पर भीड़, प्रतीक्षा समय को कम करने के साथ ईंधन की बचत भी हो सकती है.